Hindi

1253 Cr मुआवजा लेकर भी BJP से छिटके अयोध्यावाले, किसने किया खुलासा

Hindi

अयोध्या में हार की वजह तलाश रही BJP

लोकसभा चुनाव 2024 में राम मंदिर मुद्दे के बावजूद उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट से BJP को हार मिली। पार्टी अब भी अयोध्या की हार की वजह तलाशने में जुटी है।

Image credits: Social media
Hindi

अयोध्या में घर-दुकान हटाने के बदले लोगों को मिला मोटा मुआवजा

इसी बीच, खुलासा हुआ है कि अयोध्या में लोगों के घर-दुकान हटाने के बदले अब तक उन्हें भारी-भरकम मुआवजा दिया जा चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

अयोध्या में इन जगहों से हटाए गए मकान-दुकानें

अयोध्या के DM नितीश कुमार के मुताबिक, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग, 14 कोसी परिक्रमा पथ और अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान मकान और दुकानें हटाई गईं।

Image credits: Our own
Hindi

इस दौरान प्रभावित लोगों को दिए 1253.06 करोड़ रुपये

इस दौरान मकान-दुकानें हटने से प्रभावित हुए अयोध्या के लोगों को मुआवजे के तौर पर कुल 1253.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

Image credits: Social media
Hindi

सड़क के दोनों ओर दुकान मालिकों से समन्वय बना कर हटाया

अयोध्या के DM के मुताबिक, ट्रैफिक और आवागमन को आधुनिक और सुचारू बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों, भवन मालिकों और भूस्वामियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें हटाया गया।

Image credits: Social media
Hindi

अयोध्या के इन मार्गों पर 4,616 दुकानदार हुए प्रभावित

रामपथ, भक्तिपथ, राम जन्मभूमि पथ तथा पंचकोसी एवं चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण के चलते 4,616 दुकानदार प्रभावित हुए।

Image credits: Our own
Hindi

दुकानदारों को 1-10 लाख रुपए अलग से दिए गए

DM के मुताबिक, शिफ्टिंग की वजह से कुछ समय के लिए लोगों का बिजनेस प्रभावित हुआ। उनके खातों में प्रति दुकानदार 1 लाख से 10 लाख रुपये (दुकान के साइज के हिसाब से) अलग से दिया गया।

Image credits: Social media
Hindi

UP की फैजाबाद सीट पर बीजेपी 54,567 वोटों से हारी

बता दें कि यूपी की अयोध्या सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को सपा प्रत्याशी अवधेश पासी ने 54,567 वोटों से हरा दिया। इस सीट पर बीजेपी की हार की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

Image Credits: Social media