लोकसभा चुनाव 2024 में राम मंदिर मुद्दे के बावजूद उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट से BJP को हार मिली। पार्टी अब भी अयोध्या की हार की वजह तलाशने में जुटी है।
इसी बीच, खुलासा हुआ है कि अयोध्या में लोगों के घर-दुकान हटाने के बदले अब तक उन्हें भारी-भरकम मुआवजा दिया जा चुका है।
अयोध्या के DM नितीश कुमार के मुताबिक, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग, 14 कोसी परिक्रमा पथ और अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान मकान और दुकानें हटाई गईं।
इस दौरान मकान-दुकानें हटने से प्रभावित हुए अयोध्या के लोगों को मुआवजे के तौर पर कुल 1253.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
अयोध्या के DM के मुताबिक, ट्रैफिक और आवागमन को आधुनिक और सुचारू बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों, भवन मालिकों और भूस्वामियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें हटाया गया।
रामपथ, भक्तिपथ, राम जन्मभूमि पथ तथा पंचकोसी एवं चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण के चलते 4,616 दुकानदार प्रभावित हुए।
DM के मुताबिक, शिफ्टिंग की वजह से कुछ समय के लिए लोगों का बिजनेस प्रभावित हुआ। उनके खातों में प्रति दुकानदार 1 लाख से 10 लाख रुपये (दुकान के साइज के हिसाब से) अलग से दिया गया।
बता दें कि यूपी की अयोध्या सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को सपा प्रत्याशी अवधेश पासी ने 54,567 वोटों से हरा दिया। इस सीट पर बीजेपी की हार की चर्चा पूरे देश में हो रही है।