18 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तय समय पर यूपी में एंट्री ली, 4 साल में पहली बार समय से पहुंचा मानसून।
मानसून ने यूपी में सोनभद्र और ललितपुर के रास्ते प्रवेश किया और पूर्वांचल में तेज बारिश शुरू हो चुकी है
सदर और कैंट में बारिश, तो गोमतीनगर और तेलीबाग में तेज धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया।
शाम होते-होते नमी के चलते मौसम में राहत के संकेत मिले, लोगों को मिली ठंडी हवाओं की सौगात।
मौसम विभाग ने बताया – अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 27°C, रात में हल्की फुहारों के आसार।
19 जून से यूपी के 30 से ज़्यादा जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।
पूर्वांचल के कई ज़िलों में भारी वर्षा की चेतावनी, अगले 4–5 दिन असर रहेगा तेज।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के सिस्टम के मर्ज होने से बारिश का दौर और भी ज्यादा तेज हो सकता है।
लखनऊ समेत यूपी में अब बारिश का दौर जारी रहेगा, अगले कुछ दिन मौसम देगा राहत और ठंडक।
गोरखपुर से लखनऊ अब सिर्फ 3.5 घंटे में, किस दिन होगा उद्घाटन?
प्रयागराज में बनेगा मिनी सिंगापुर! कैसा होगी ‘नव प्रयागम’ टाउनशिप
एक्सप्रेसवे तैयार! जानिए कब से खुल रहा लखनऊ-कानपुर का फुल स्पीड रास्ता
अब 12-13 रुपये प्रति यूनिट? UP में बिजली के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की तैयारी