Hindi

लखनऊ में समय पर मानसून की दस्तक!

Hindi

4 साल बाद वक्त पर आया मानसून

18 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तय समय पर यूपी में एंट्री ली, 4 साल में पहली बार समय से पहुंचा मानसून।

Image credits: meta AI
Hindi

सोनभद्र और ललितपुर से हुई एंट्री

मानसून ने यूपी में सोनभद्र और ललितपुर के रास्ते प्रवेश किया और पूर्वांचल में तेज बारिश शुरू हो चुकी है

Image credits: meta AI
Hindi

लखनऊ का मिला-जुला मौसम

सदर और कैंट में बारिश, तो गोमतीनगर और तेलीबाग में तेज धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया।

Image credits: meta AI
Hindi

हवा में 78% नमी, राहत की उम्मीद

शाम होते-होते नमी के चलते मौसम में राहत के संकेत मिले, लोगों को मिली ठंडी हवाओं की सौगात।

Image credits: meta AI
Hindi

19 जून का लखनऊ का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया – अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 27°C, रात में हल्की फुहारों के आसार।

Image credits: meta AI
Hindi

तेजी से सक्रिय होगा मानसून

19 जून से यूपी के 30 से ज़्यादा जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।

Image credits: meta AI
Hindi

पूर्वी यूपी में भारी बारिश के आसार

पूर्वांचल के कई ज़िलों में भारी वर्षा की चेतावनी, अगले 4–5 दिन असर रहेगा तेज।

Image credits: meta AI
Hindi

दोनों समुद्रों से मिले सिस्टम

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के सिस्टम के मर्ज होने से बारिश का दौर और भी ज्यादा तेज हो सकता है।

Image credits: meta AI
Hindi

छाता साथ रखें, बारिश अब हर रोज़!

लखनऊ समेत यूपी में अब बारिश का दौर जारी रहेगा, अगले कुछ दिन मौसम देगा राहत और ठंडक।

Image credits: meta AI

गोरखपुर से लखनऊ अब सिर्फ 3.5 घंटे में, किस दिन होगा उद्घाटन?

प्रयागराज में बनेगा मिनी सिंगापुर! कैसा होगी ‘नव प्रयागम’ टाउनशिप

एक्सप्रेसवे तैयार! जानिए कब से खुल रहा लखनऊ-कानपुर का फुल स्पीड रास्ता

अब 12-13 रुपये प्रति यूनिट? UP में बिजली के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की तैयारी