अमृत स्नान के लिए अधिकांश अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था।
कभी डमरू बजाते तो कभी भाले और तलवार लहराते इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
महाकुंभ का ये नजारा बेहद आकर्षक और अद्भूत है।
अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे पैदल चल रहे थे।
जटाओं में फूल, फूलों की माला और हवा में लहराते त्रिशूल के साथ उन्होंने महाकुंभ की पवित्रता को और बढ़ा दिया।
आत्म-अनुशासन में जी रहे इन साधुओं को कोई नहीं रोक सका, लेकिन वे अपने अखाड़ों के शीर्ष पदाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए आगे बढ़े।
कौन हैं महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा, 10 PHOTO में देखें ग्लैमरस अंदाज
महाकुंभ: अलग अंदाज में दिखीं जया किशोरी, कभी सीरियस तो कभी ठहाका लगाया
महाकुंभ 2025: चेहरे पर भभूत और आंखों पर काला चश्मा,बाबा का देखें स्वैग
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का अद्भभुत अंदाज: थाम रखे थे त्रिशूल-तलावर