Hindi

महाकुंभ 2025: नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन देख थम गई लोगों की भीड़

Hindi

साधुओं ने दिखाए करतब

अमृत स्नान के लिए अधिकांश अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था।

Image credits: Our own
Hindi

साधुओं को लाठी भांजते देखे थम गई भीड़

कभी डमरू बजाते तो कभी भाले और तलवार लहराते इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

Image credits: Our own
Hindi

ये नजारा अद्भूत है

महाकुंभ का ये नजारा बेहद आकर्षक और अद्भूत है।

Image credits: Our own
Hindi

साधुओं ने की अमृत स्नान

अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे पैदल चल रहे थे।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ की पवित्रता

जटाओं में फूल, फूलों की माला और हवा में लहराते त्रिशूल के साथ उन्होंने महाकुंभ की पवित्रता को और बढ़ा दिया।

Image credits: Our own
Hindi

अनोखी है इनकी करतब

आत्म-अनुशासन में जी रहे इन साधुओं को कोई नहीं रोक सका, लेकिन वे अपने अखाड़ों के शीर्ष पदाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए आगे बढ़े।

Image credits: Our own

कौन हैं महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा, 10 PHOTO में देखें ग्लैमरस अंदाज

महाकुंभ: अलग अंदाज में दिखीं जया किशोरी, कभी सीरियस तो कभी ठहाका लगाया

महाकुंभ 2025: चेहरे पर भभूत और आंखों पर काला चश्मा,बाबा का देखें स्वैग

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का अद्भभुत अंदाज: थाम रखे थे त्रिशूल-तलावर