Hindi

YouTube पर देखकर शुरू की खेती, फिर मालामाल हो गया यूपी का किसान!

Hindi

नवरत्न तिवारी का अनोखा तरीका

महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र के शीतलपुर के रहने वाले नवरत्न तिवारी ने पारंपरिक खेती से हटकर प्रगतिशील खेती की शुरुआत की है।

Image credits: Social Media
Hindi

यूट्यूब वीडियो देख कर मिली खेती करने की प्रेरणा

नवरत्न तिवारी ने यूट्यूब पर डॉ सुभाष पालेकर के मॉडल के बारे में देखा और इससे प्रेरित होकर इसे अपनाया।

Image credits: Social Media
Hindi

सुभाष पालेकर का मॉडल

नवरत्न ने सुभाष पालेकर के मॉडल से खेती करना शुरू किया, जिसमें रासायनिक खादों का प्रयोग नहीं होता और यह पूरी तरह प्राकृतिक होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

खुद के साथ दूसरों को भी दिया रोजगार

नवरत्न तिवारी ने इस विधि से न सिर्फ खुद को सफल बनाया, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार देने का काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

प्राकृतिक खेती के फायदे

इस विधि से पानी की बचत होती है और यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभकारी है, क्योंकि इसमें कोई रासायनिक पदार्थ नहीं होता।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्थिक लाभ और प्रगति

नवरत्न तिवारी की खेती से न केवल खुद की आय बढ़ी है, बल्कि उन्होंने अपने साथ अन्य लोगों को भी आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है।

Image credits: Social Media

शाम होते ही यूपी के इन जगहों पर मंडराने लगता है भूतों का साया

महाकुंभ से निकाली गई कंजी आंखों वाली लड़की, परिवार ने ही खुद किया बहार

महाकुंभ: क्या महिला नागा साधुओं को नहीं आता है पीरियड्स, जानें रहस्य

ब्यूटी-विद ब्रेन है रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज, Pics