देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में खुला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने स्कूल का उद्घाटन किया।
साध्वी ऋतंधरा की ओर से वात्सल्य ग्राम परिसर में स्थापित देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल शुरू हो गया है।
वृंदावन में खुले गर्ल्स सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 120 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से आय़ोजित कराई जाएगी।
मथुरा में खुले गर्ल्स सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित होगी। सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसलिंग होगी फिर उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।
अप्रैल से सत्र शुरू होगा। बेटियों के तीन बैच बनाए जाएंगे। स्कूल में सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद के साथ ही बाधा प्रशिक्षण भी पूर्व सैनिकों के जरिए दिया जाएगा।
विद्यालय में स्केटिंग, वॉलीबॉल, राइफल शूटिंग, घुड़सवारी आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
गर्ल्स सैनिक स्कूल में बालिकाओं की दिनचर्या सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक होगी। सुबह की शुरुआत ड्रिल से होगी। फिर स्कूली शिक्षा दी जाएगी। उसके बाद खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा।