वृंदावन में खुला देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल, जानें क्या है खास
Uttar Pradesh Jan 02 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
मथुरा में खुला देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल
देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में खुला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने स्कूल का उद्घाटन किया।
Image credits: social media
Hindi
साध्वी ऋतंधरा की ओर से वात्सल्य ग्राम परिसर में स्कूल शुरू
साध्वी ऋतंधरा की ओर से वात्सल्य ग्राम परिसर में स्थापित देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल शुरू हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
120 सीटें हैं सैनिक स्कूल में
वृंदावन में खुले गर्ल्स सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 120 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से आय़ोजित कराई जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
गर्ल्स सैनिक स्कूल के लिए 21 जनवरी को प्रवेश परीक्षा
मथुरा में खुले गर्ल्स सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित होगी। सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसलिंग होगी फिर उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।
Image credits: social media
Hindi
बेटिंयों के तीन बैच बनाए जाएंगे
अप्रैल से सत्र शुरू होगा। बेटियों के तीन बैच बनाए जाएंगे। स्कूल में सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद के साथ ही बाधा प्रशिक्षण भी पूर्व सैनिकों के जरिए दिया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
विद्यालय में ये खेलकूद कराए जाएंगे
विद्यालय में स्केटिंग, वॉलीबॉल, राइफल शूटिंग, घुड़सवारी आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
बालिकाओं के दिनचर्या सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक
गर्ल्स सैनिक स्कूल में बालिकाओं की दिनचर्या सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक होगी। सुबह की शुरुआत ड्रिल से होगी। फिर स्कूली शिक्षा दी जाएगी। उसके बाद खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा।