Uttar Pradesh

जानें मौत से पहले मुख्तार अंसारी के आखिरी शब्द, आखिर किससे हुई थी बात

Image credits: Social media

28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट से हुई मुख्तार अंसारी की मौत

जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात बांदा जेल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Image credits: Social media

जानें आखिरी बार किससे हुई थी माफिया डॉन मुख्तार की बात

इसी बीच, मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर के बची हुई आखिरी बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। जानते हैं दोनों के बीच आखिर क्या चर्चा हुई।

Image credits: Social media

मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्तार ने बेटे उमर से की बात

कहा जा रहा है कि बांदा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्तार अंसारी ने बेटे अब्बास की पत्नी निकहत और छोटे बेटे उमर अंसारी से फोन पर बात की थी।

Image credits: Social media

मुख्तार अंसारी ने कहा- बार-बार बेहोशी आ रही है

बातचीत के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि उसने 18 तारीख के बाद रोजा नहीं रखा है। कमजोरी के चलते बार-बार बेहोशी आ रही है। इस पर बेटे ने कहा- हम आपसे मुलाकात की परमिशन करवा रहे हैं।

Image credits: Social media

मुख्तार बोला- इतनी कमजोरी है कि उठ-बैठ भी नहीं पा रहा

मुख्तार अंसारी ने कहा- इतनी कमजोरी हो गई है कि हम उठ-बैठ भी नहीं पा रहे। इस पर बेटे उमर ने कहा- पापा आप थोड़ी हिम्मत कर फोन कर लिया करो।

Image credits: Social media

आखिर किसने कहा- कोई और होता तो मर गया होता अब तक..

मुख्तार अंसारी ने आगे कहा- बाबू, शरीर चला जाता है, रूह रह जाती है। इस पर बेटे ने कहा- हिम्मत रखिए, अभी आपको हज करना है। कोई और होता तो मर गया होता अब तक।

Image credits: Social media

बेटे ने मुख्तार से कहा- मैं आपके लिए जमजम, खजूर लाऊंगा

मुख्तार अंसारी ने बेटे से कहा- मैं व्हीलचेयर के सहारे हूं। खड़े होने की हिम्मत नहीं। इस पर बेटे ने कहा- मैं आपके लिए जमजम, खजूर और फल लेकर आऊंगा।

Image credits: Social media

हत्या समेत कई बड़े अपराधों में लिप्त था मुख्तार अंसारी

बता दें कि मुख्तार अंसारी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के अलावा अवधेश राय का मर्डर, कोयला व्यापारी किशोर रुंगटा के अपहरण समेत कई केस थे।

Image credits: Social media