जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात बांदा जेल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इसी बीच, मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर के बची हुई आखिरी बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। जानते हैं दोनों के बीच आखिर क्या चर्चा हुई।
कहा जा रहा है कि बांदा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्तार अंसारी ने बेटे अब्बास की पत्नी निकहत और छोटे बेटे उमर अंसारी से फोन पर बात की थी।
बातचीत के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि उसने 18 तारीख के बाद रोजा नहीं रखा है। कमजोरी के चलते बार-बार बेहोशी आ रही है। इस पर बेटे ने कहा- हम आपसे मुलाकात की परमिशन करवा रहे हैं।
मुख्तार अंसारी ने कहा- इतनी कमजोरी हो गई है कि हम उठ-बैठ भी नहीं पा रहे। इस पर बेटे उमर ने कहा- पापा आप थोड़ी हिम्मत कर फोन कर लिया करो।
मुख्तार अंसारी ने आगे कहा- बाबू, शरीर चला जाता है, रूह रह जाती है। इस पर बेटे ने कहा- हिम्मत रखिए, अभी आपको हज करना है। कोई और होता तो मर गया होता अब तक।
मुख्तार अंसारी ने बेटे से कहा- मैं व्हीलचेयर के सहारे हूं। खड़े होने की हिम्मत नहीं। इस पर बेटे ने कहा- मैं आपके लिए जमजम, खजूर और फल लेकर आऊंगा।
बता दें कि मुख्तार अंसारी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के अलावा अवधेश राय का मर्डर, कोयला व्यापारी किशोर रुंगटा के अपहरण समेत कई केस थे।