जानें क्यों रौबदार मूंछे रखता था मुख्तार अंसारी, क्या थी मंशा?
Uttar Pradesh Mar 29 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:X Twitter
Hindi
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत
यूपी के पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था।
Image credits: google
Hindi
मुख्तार अंसारी को कहां दफनाया जाएगा
माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम हो चुका है। उसका शव गाजीपुर ले जाया जाएगा। जहां मुहम्मदाबाद में उसके शव को सुपूर्द-ए-खाक यानी दफनाया जाएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
मुख्तार अंसारी किस तरह की मूंछें रखता था
बाहुबली मुख्तार अंसारी की हर फोटो में आपको उसकी रौबदार मूंछे दिख जाएंगी, जो ऊपर की ओर उठी हुई रहती थी। इस तरह की मूंछों को राजपूताना मूंछे कहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार अंसारी क्यों रखता था इस तरह की मूंछे
कुछ जानकारों का कहना है कि मुख्तार अंसारी राजपुताना मूंछे इसलिए रखता था, क्योंकि इससे वह अपनी दबंग छवि दिखाना चाहता था। वह बाहुबली था और पूर्वांचल में उसकी तूती बोलती थी।
Image credits: X Twitter
Hindi
अक्सर मूंछों पर ताव देता था मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी अक्सर फोटो-वीडियो में मूंछों पर ताव देता दिखा जाता था। इसे लेकर जानकारों का कहना है कि उसके दादा से लेकर पिता तक की छवि अच्छी थी, इसलिए ऐसी मूंछे रखता था।
Image credits: Facebook
Hindi
मुख्तार अंसारी की मूंछों का राज
ऊंची जातियों और दबदबा वाले ज्यादातर लोग राजपूताना मूंछें रखते हैं। ऐसी मूंछें रखने वाले इसे इज्जत-रसूख से जोड़कर देखते थे, इसलिए ये ऊपर उठी रहती थी। मुख्तार की मंशा भी ऐसी ही थी।
Image credits: google
Hindi
मुख्तार पर हत्या से लेकर टाडा-मकोका तक केस
मुख्तार अंसारी कई मामलों में गुनाहगार था। उसके ऊपर 60 से ज्यादा मुकदमे थे। इनमें हत्या के 18, हत्या की कोशिश के 10 के अलावा टाडा-मकोका, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे केस थे।