यूपी के पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था।
माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम हो चुका है। उसका शव गाजीपुर ले जाया जाएगा। जहां मुहम्मदाबाद में उसके शव को सुपूर्द-ए-खाक यानी दफनाया जाएगा।
बाहुबली मुख्तार अंसारी की हर फोटो में आपको उसकी रौबदार मूंछे दिख जाएंगी, जो ऊपर की ओर उठी हुई रहती थी। इस तरह की मूंछों को राजपूताना मूंछे कहते हैं।
कुछ जानकारों का कहना है कि मुख्तार अंसारी राजपुताना मूंछे इसलिए रखता था, क्योंकि इससे वह अपनी दबंग छवि दिखाना चाहता था। वह बाहुबली था और पूर्वांचल में उसकी तूती बोलती थी।
मुख्तार अंसारी अक्सर फोटो-वीडियो में मूंछों पर ताव देता दिखा जाता था। इसे लेकर जानकारों का कहना है कि उसके दादा से लेकर पिता तक की छवि अच्छी थी, इसलिए ऐसी मूंछे रखता था।
ऊंची जातियों और दबदबा वाले ज्यादातर लोग राजपूताना मूंछें रखते हैं। ऐसी मूंछें रखने वाले इसे इज्जत-रसूख से जोड़कर देखते थे, इसलिए ये ऊपर उठी रहती थी। मुख्तार की मंशा भी ऐसी ही थी।
मुख्तार अंसारी कई मामलों में गुनाहगार था। उसके ऊपर 60 से ज्यादा मुकदमे थे। इनमें हत्या के 18, हत्या की कोशिश के 10 के अलावा टाडा-मकोका, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे केस थे।