Hindi

संभल: वो 6 सबूत जो चीख-चीखकर दे रहे मस्जिद नहीं, मंदिर होने की गवाही

Hindi

संभल में शाही मस्जिद का सर्वे कराने पहुंची टीम पर पथराव

संभल में मस्जिद का सर्वे कराने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है। 19 नवंबर को कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के दौरान मस्जिद का सर्वे कराकर हफ्तेभर में रिपोर्ट देने के लिए कहा।

Image credits: Social media
Hindi

19 नवंबर को हुआ था मस्जिद का पहला सर्वे

पहला सर्वे 19 नवंबर को हुआ था, लेकिन रात होने की वजह से ठीक तरह नहीं हो पाया। कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को सुबह 7.30 से सर्वे हुआ। सभी चीजों की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी हुई है।

Image credits: Social media
Hindi

कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरि महाराज ने लगाई याचिका

बता दें कि कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरि महाराज ने 19 नवंबर को सिविल कोर्ट में याचिका लगाई। सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया।

Image credits: Social media
Hindi

महंत ऋषि राज गिरी बोले- वो मस्जिद नहीं, हरिहर मंदिर

महंत ऋषि राज का दावा है कि संभल की  मस्जिद श्रीहरिहर मंदिर है। वहां मंदिर के कई सबूत हैं। यहीं पर भगवान विष्णु के दशावतार कल्कि का अवतार होना है। जानते हैं वो सबूत क्या-क्या हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सबूत नंबर 1

बाबर की आत्मकथा बाबरनामा के पेज नं 687 में जिक्र है वो 10 जुलाई, 1529 को संभल आया था। हुमायूं के सेवक हिरदू बेग ने 933 हिजरी में उसके आदेश पर मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था।

Image credits: Social media
Hindi

सबूत नंबर 2

अबुल फजल की 'आइन-ए-अकबरी' के पेज नंबर 281 पर लिखा है- संभल में हरि मंडल (विष्णु का मंदिर) है, जो एक ब्राह्मण का है। उसके वंशजों में से दसवां अवतार इसी जगह पर होगा। 

Image credits: Social media
Hindi

सबूत नंबर 3

ASI ने 1874–76 में तब के डीजी कनिंघम की देखरेख में एक रिपोर्ट बनाई, जिसमें कहा-संभल महिष्मत के तट पर बसा है। सतयुग में ये सब्रत, त्रेतायुग में महादगिरि और द्वापर युग में पिंगला था।

Image credits: Social media
Hindi

सबूत नंबर 4

हिंदू पक्ष ने याचिका में कहा है कि संभल ऐतिहासिक शहर है। यहां कलियुग के अंत में भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि प्रकट होंगे। उनके अवतरण से कलियुग का अंत और सतयुग प्रारंभ होगा।

Image credits: Social media
Hindi

सबूत नंबर 5

हिंदू पक्ष के वकील श्रीगोपाल शर्मा के मुताबिक, मुरादाबाद मंडल के सरकारी गजट में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का जिक्र है। इसके गेट पर एक पुराना कुंआ है। सालों पहले यहां पूजा होती थी।

Image credits: Social media
Hindi

सबूत नंबर 6

CCS विवि के प्रोफेसर विघ्नेश त्यागी के मुताबिक, उन्होंने 'युग युगीन' किताब लिखी है, जिसमें संभल के हरिहर मंदिर का हवाला दिया है। ये 1178-1193 के बीच पृथ्वीराज चौहान के राज में बना।

Image Credits: Social media