Hindi

EX CM की बेटी अरुषि निशंक से चार करोड़ रुपये की ठगी!

Hindi

अरुषि निशंक का ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया

पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अरुषि निशंक को चार करोड़ रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा।

Image credits: Instagram@arushi.nishank
Hindi

ठगी के आरोप में दो फिल्म प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला पर आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद दोनों फिल्म प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image credits: Instagram@arushi.nishank
Hindi

फिल्म में मुख्य भूमिका का झांसा देकर ठगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोड्यूसर्स ने अरुषि को मुख्य भूमिका का प्रस्ताव दिया और बड़े मुनाफे का वादा किया।

Image credits: Instagram@arushi.nishank
Hindi

अरुषि से 5 करोड़ रुपये निवेश की शर्त रखी गई

बता दें की अरुषि से 5 करोड़ रुपये का निवेश करने के बाद अरुषि को फिल्म की कमाई का 20% हिस्सा मिलने का वादा किया गया।

Image credits: Instagram@arushi.nishank
Hindi

अरुषि ने 3 किश्तों में कुल 4 करोड़ रुपये दिए

जानकारी की मानें तो अरुषि ने 9 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया, लेकिन बाद में कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

Image credits: Instagram@arushi.nishank

उत्तराखंड में UCC लागू होते ही किसने कराया सबसे पहला रजिस्ट्रेशन?

भारत के इस राज्य में है मिनी स्विट्ज़रलैंड, देखेंगे तो रह जाएंगे दंग!

हंसराज रघुवंशी - कोमल ने त्रियुगीनारायण में फिर लिए फेरे, देखें फोटोज

क्या आपने टेस्ट की है उत्तराखंड की फेमस स्वीट डिश सिंगोड़ी ?