Hindi

हंसराज रघुवंशी - कोमल ने त्रियुगीनारायण में फिर लिए फेरे!

Hindi

हंसराज के जीवन का खास पल

बॉलीवुड के फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी पत्नी कोमल सकलानी के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में एक बार फिर सात फेरे लिए हैं। यह उनके जीवन का खास पल था।

Image credits: Insragram@baba_hans_raghuwanshi
Hindi

कोमल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

कोमल ने इंस्टाग्राम पर इस विवाह की तस्वीरें शेयर की और लिखा, "त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था। इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर हमने अपनी शादी की।

Image credits: Insragram@baba_hans_raghuwanshi
Hindi

महादेव और माँ पार्वती का आशीर्वाद

कोमल ने कहा, "यह हमारा सपना था जो महादेव और माँ पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ। हम अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं व्यक्त कर सकते।"

Image credits: Insragram@baba_hans_raghuwanshi
Hindi

एक साथ खूबसूरत लग रहे हंसराज और कोमल

शेयर की गई तस्वीरों में हंसराज और कोमल का खूबसूरत जोड़ा नज़र आ रहा है। पहली तस्वीर में दोनों के गले में वरमाला और दूसरी में हंसराज पत्नी को मंगलसूत्र बांधते दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: Insragram@baba_hans_raghuwanshi
Hindi

साल 2023 में हुई थी शादी

पहले 2023 में, हंसराज रघुवंशी और कोमल ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी के रस्में अदा की थीं। अब त्रियुगीनारायण मंदिर में यह दूसरी बार था जब उन्होंने सात फेरे लिए।

Image credits: Insragram@baba_hans_raghuwanshi
Hindi

मेरा भोला है भंडारी

हंसराज रघुवंशी को भजन "मेरा भोला है भंडारी" और "पार्वती बोली शंकर से" के लिए जाना जाता है। उनके भजन लाखों लोगों के दिलों में बसे हैं और यूट्यूब पर करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं।

Image credits: Insragram@baba_hans_raghuwanshi

क्या आपने टेस्ट की है उत्तराखंड की फेमस स्वीट डिश सिंगोड़ी ?

उत्तराखंड में फेमस है थुपका, आपको ज़रूर करना चाहिए ट्राय

कैंची धाम: बाबा नीम करौली का रहस्यमयी आश्रम?

जा रहें है उत्तराखंड की ट्रिप पर ? ज़रूर लें बाल मिठाई का मजा