बॉलीवुड के फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी पत्नी कोमल सकलानी के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में एक बार फिर सात फेरे लिए हैं। यह उनके जीवन का खास पल था।
कोमल ने इंस्टाग्राम पर इस विवाह की तस्वीरें शेयर की और लिखा, "त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था। इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर हमने अपनी शादी की।
कोमल ने कहा, "यह हमारा सपना था जो महादेव और माँ पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ। हम अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं व्यक्त कर सकते।"
शेयर की गई तस्वीरों में हंसराज और कोमल का खूबसूरत जोड़ा नज़र आ रहा है। पहली तस्वीर में दोनों के गले में वरमाला और दूसरी में हंसराज पत्नी को मंगलसूत्र बांधते दिखाई दे रहे हैं।
पहले 2023 में, हंसराज रघुवंशी और कोमल ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी के रस्में अदा की थीं। अब त्रियुगीनारायण मंदिर में यह दूसरी बार था जब उन्होंने सात फेरे लिए।
हंसराज रघुवंशी को भजन "मेरा भोला है भंडारी" और "पार्वती बोली शंकर से" के लिए जाना जाता है। उनके भजन लाखों लोगों के दिलों में बसे हैं और यूट्यूब पर करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं।