भारत के इस राज्य में है मिनी स्विट्जरलैंड, देखेंगे तो रह जाएंगे दंग!
Uttarakhand Jan 22 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Getty
Hindi
"चोपता" क्या आप इस जगह के बारे में जानते हैं ?
अगर मसूरी और औली से ऊब चुके हैं, तो चोपता का रुख करें, चोपता उत्तराखंड में आता है, जहां बर्फीली चोटियां और घने जंगल आपका इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
तुंगनाथ और चंद्रशिला की रोमांचक ट्रेकिंग
दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ और चंद्रशिला चोटी तक का सफर हर एडवेंचर लवर के लिए खास अनुभव है। यहां आपको फुल एन्जॉयमेंट मिलने वाली है।
Image credits: Getty
Hindi
चोपता जाने का सही समय
अप्रैल से नवंबर के बीच हरियाली और सुहावने मौसम का आनंद लें, जबकि दिसंबर से मार्च तक बर्फबारी चोपता को और खूबसूरत बना देती है। आप यहाँ कभी भी जा सकते हैं!
Image credits: Getty
Hindi
चोपता कैसे पहुंचे
दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा 401 किमी, निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट, देहरादून है।
Image credits: Getty
Hindi
चोपता क्यों है खास
यहां आपको हिमालय की बर्फीली चोटियां, शांत झीलें और रोमांचकारी ट्रेकिंग एक साथ देखने को मिलती हैं, जो इसे उत्तराखंड का एक अनमोल रत्न बनाती हैं।