Hindi

भारत के इस राज्य में है मिनी स्विट्जरलैंड, देखेंगे तो रह जाएंगे दंग!

Hindi

"चोपता" क्या आप इस जगह के बारे में जानते हैं ?

अगर मसूरी और औली से ऊब चुके हैं, तो चोपता का रुख करें, चोपता उत्तराखंड में आता है, जहां बर्फीली चोटियां और घने जंगल आपका इंतजार कर रहे हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

तुंगनाथ और चंद्रशिला की रोमांचक ट्रेकिंग

दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ और चंद्रशिला चोटी तक का सफर हर एडवेंचर लवर के लिए खास अनुभव है। यहां आपको फुल एन्जॉयमेंट मिलने वाली है। 

Image credits: Getty
Hindi

चोपता जाने का सही समय

अप्रैल से नवंबर के बीच हरियाली और सुहावने मौसम का आनंद लें, जबकि दिसंबर से मार्च तक बर्फबारी चोपता को और खूबसूरत बना देती है। आप यहाँ कभी भी जा सकते हैं! 

Image credits: Getty
Hindi

चोपता कैसे पहुंचे

दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा 401 किमी, निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट, देहरादून है।

Image credits: Getty
Hindi

चोपता क्यों है खास

यहां आपको हिमालय की बर्फीली चोटियां, शांत झीलें और रोमांचकारी ट्रेकिंग एक साथ देखने को मिलती हैं, जो इसे उत्तराखंड का एक अनमोल रत्न बनाती हैं।

Image credits: Getty

हंसराज रघुवंशी - कोमल ने त्रियुगीनारायण में फिर लिए फेरे, देखें फोटोज

क्या आपने टेस्ट की है उत्तराखंड की फेमस स्वीट डिश सिंगोड़ी ?

उत्तराखंड में फेमस है थुपका, आपको ज़रूर करना चाहिए ट्राय

कैंची धाम: बाबा नीम करौली का रहस्यमयी आश्रम?