Hindi

हरिद्वार को जाम से मिलेगी राहत? जानिए नई सुरंग योजना

Hindi

10 किमी लंबी सुरंग से बदलेगा शहर का नक्शा

मनसा देवी पर्वत के नीचे से मोतीचूर तक जाने वाली इस सुरंग की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर प्रस्तावित की गई है।

Image credits: Meta AI
Hindi

हरिद्वार के लिए क्यों है ये सुरंग जरूरी?

शहर में हर साल चारधाम यात्रियों और मेलों की वजह से जाम की स्थिति बनती है, जिससे बड़ी राहत दे सकती है यह सुरंग।

Image credits: Meta AI
Hindi

मनसा देवी के नीचे से गुजरेगा रास्ता

सुरंग का प्रस्तावित मार्ग टीबीडी फाटक या भेल से होकर मनसा देवी के नीचे से मोतीचूर तक जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

अभी प्लानिंग फेज में है यह परियोजना

फिलहाल इस प्रोजेक्ट की डीपीआर और सर्वेक्षण पर काम किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार योजना शुरुआती दौर में है।

Image credits: Meta AI
Hindi

तराई क्षेत्र में पहली सुरंग का सपना

अब तक पहाड़ी इलाकों में सुरंगें बनी हैं, लेकिन तराई क्षेत्र में यह पहली सुरंग होगी जो नया रिकॉर्ड बना सकती है।

Image credits: Meta AI
Hindi

जर्जर हिल बाईपास की जगह नया विकल्प

यह सुरंग पुराने हिल बाईपास रोड का बेहतर विकल्प बन सकती है, जो सालों से खराब स्थिति में पड़ा है।

Image credits: Meta AI
Hindi

भू-वैज्ञानिकों की राय होगी अहम

सुरंग निर्माण से पहले भू-विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की सलाह ली जाएगी क्योंकि यह इलाका भूस्खलन संभावित है।

Image credits: Meta AI
Hindi

पर्यटन और श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

इस सुरंग से हरिद्वार आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिलेगी और यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

हरिद्वार को मिलेगा नया मील का पत्थर

अगर यह सुरंग बनती है तो हरिद्वार के लिए यह ऐतिहासिक परियोजना साबित हो सकती है जो शहर की दिशा बदल देगी।

Image credits: Meta AI

पूर्व CM की बेटी के साथ हो गया FRAUD! फिल्म में हिस्सा देने के नाम पर ठगी!

उत्तराखंड में UCC लागू होते ही किसने कराया सबसे पहला रजिस्ट्रेशन?

भारत के इस राज्य में है मिनी स्विट्ज़रलैंड, देखेंगे तो रह जाएंगे दंग!

हंसराज रघुवंशी - कोमल ने त्रियुगीनारायण में फिर लिए फेरे, देखें फोटोज