Hindi

उत्तराखंड में बिजली महंगी! जानिए कितना बढ़ेगा बिल

Hindi

783 करोड़ के केस हारने से बढ़ेगा बिजली का बोझ

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) को अपटेल में तीन केस हारने के बाद 783 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

दो साल तक देना होगा 25 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त

UPCL ने बिजली दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट तक का अतिरिक्त भार जोड़ने की तैयारी की है। इससे आम उपभोक्ताओं के बिल में हर महीने बढ़ोतरी होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

UPCL को निजी कंपनियों को देना होगा 783 करोड़

विद्युत नियामक आयोग ने आदेश दिया है कि UPCL 11 किस्तों में निजी कंपनियों को 783 करोड़ रुपये चुकाए। यह राशि बिजली टैरिफ में जोड़ी जाएगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

2026 में और बढ़ेगी बिजली दरें, तय है बोझ बढ़ना

अप्रैल 2026 में नई बिजली दरें लागू होंगी। इसमें केसों के नुकसान की भरपाई उपभोक्ताओं से की जाएगी, जिससे हर वर्ग की जेब पर असर पड़ेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

हर साल और हर महीने हो रहा है बिजली महंगी

रिपोर्ट के अनुसार, हर साल टैरिफ में बढ़ोतरी होती है। अब केस हारने के बाद भी जनता को ही भुगतान का बोझ उठाना पड़ेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

कितना बढ़ेगा बिल: जानिए यूनिट के हिसाब से

100 यूनिट तक ₹25, 200 यूनिट तक ₹50, 300 यूनिट तक ₹75, 400 यूनिट तक ₹100 और 500 यूनिट तक ₹125 तक का अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं को देना पड़ सकता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

उपभोक्ताओं ने विरोध जताया, कहा अन्याय है!

जनता का कहना है कि UPCL की गलती का दंड उपभोक्ताओं को नहीं देना चाहिए। आयोग से मांग की गई है कि अतिरिक्त वसूली पर रोक लगाई जाए।

Image credits: Meta AI
Hindi

UPCL के मानक: घाटा हमेशा जनता पर!

UPCL का पुराना पैटर्न यही रहा है — महंगी बिजली खरीद, लाइन लॉस या केस हारने पर नुकसान की भरपाई जनता के बिलों में जोड़ दी जाती है।

Image credits: Meta AI
Hindi

कब तक देना होगा अतिरिक्त पैसा? जानिए पूरी जानकारी

यह बढ़ोतरी दो साल तक लागू रह सकती है। यानी 2026 तक उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है।

Image credits: Meta AI

अब हरिद्वार में नहीं लगेगा जाम? सरकार ला रही है करोड़ों की सुरंग योजना

पूर्व CM की बेटी के साथ हो गया FRAUD! फिल्म में हिस्सा देने के नाम पर ठगी!

उत्तराखंड में UCC लागू होते ही किसने कराया सबसे पहला रजिस्ट्रेशन?

भारत के इस राज्य में है मिनी स्विट्ज़रलैंड, देखेंगे तो रह जाएंगे दंग!