Hindi

न कंगन न करधन, सोने के 3 गहने ही पहनेंगी इस राज्य की महिलाएं-नया फरमान

Hindi

आसमान छू रहीं सोने की कीमत

सोने की कीमतें सवा लाख के करीब हैं, गोल्ड इतना महंगा है कि 1 ग्राम लेने भी सोचना पड़ रहा है। इसी बीच उत्तराखंड की एक पंचायत आभूषण को लेकर चौंकाने वाला नया फरमान जारी किया है।

Image credits: Twitter
Hindi

3 से ज्यादा पहने तो 50 हजार जुर्माना

उत्तराखंड के कंदाड़ और इद्रोली गांव की पंचायत ने यह फरमान जारी किया है। शादी में महिलाएं सिर्फ तीन आभूषण ही पहन सकती हैं। अगर ज्यादा पहने तो 50 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।

Image credits: Twitter
Hindi

पंचायत ने क्यों लिया ऐसा फैसला

पंचायत का कहना है कि सोने के बढ़ते दाम के चलते यह फैसला लिया है। क्योंकि महिलाएं आभूषण खरीदने का दबाव बनाती हैं, जिसके चलते परिवार में विवाद होता है। इसलिए यह नियम बनाए गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ये 3 गहने पहन सकेंगी महिलाएं

पंचायत के फैसले के मुताबिक, अब शादी-पार्टी में महिलाएं सिर्फ, एक मंगलसूत्र, नाक की नथ और कान के झुमके पहन सकती हैं। इन तीन के अलवा कोई चौथा पहनेगा तो उसे 50 हजार जुर्माना देना होगा

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड का कंगन और वेंदी भी बैन

ग्रामीणों का कहना कि ना कोई गोल्ड के हाथ के कंगन पहनेगी और ना ही कोई करधन पहनेगा। और ना ही माथे पर सोने की वेंदी…यानि 3 से ज्यादा पर पाबंदी है।

Image credits: Twitter
Hindi

फिजूलखर्ची होगी बंद

लोगों ने कहा कि फिजूलखर्ची और सामानता के लिए यह फैसला लिया है। क्योंकि समाज में दिखावे के चक्कर में ज्यादा पैसा खर्च होता है। वहीं इन गांवों में शराब पर बैन की चर्चाएं हो रही हैं।

Image credits: instagram

उत्तराखंड में बिजली महंगी! जानिए कितना बढ़ेगा बिल?

अब हरिद्वार में नहीं लगेगा जाम? सरकार ला रही है करोड़ों की सुरंग योजना

पूर्व CM की बेटी के साथ हो गया FRAUD! फिल्म में हिस्सा देने के नाम पर ठगी!

उत्तराखंड में UCC लागू होते ही किसने कराया सबसे पहला रजिस्ट्रेशन?