Hindi

एयरटेल का गेमचेंजर प्लान: एक रिचार्ज में चलेगा 2 सिम,डेटा डबल-OTT फ्री

Hindi

एयरटेल का डबल बेनिफिट्स वाला प्लान

एयरटेल का एक पोस्टपेड प्लान बेहद खास है। यह 699 रु और GST के साथ आता है। खास बात यह कि एक ही प्लान में दो सिम चलाने की सुविधा दी गई है। एक प्राइमरी नंबर और एक एक्स्ट्रा ऐड-ऑन सिम।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल के एक प्लान से दो सिम चलेगा

अगर आपके घर में कोई और भी एयरटेल यूजर है, तो एक ही प्लान में दोनों नंबर जोड़ सकते हैं। इससे अलग-अलग रिचार्ज करने की झंझट खत्म हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

Airtel 699 रुपए प्लान में डबल डेटा

इस प्लान में आपको 105GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। 75GB प्राइमरी सिम और 30GB एक्स्ट्रा ऐड-ऑन सिम के लिए है। यानी एक ही प्लान में दो लोगों का इंटरनेट जरूरत आराम से पूरी हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल ₹699 प्लान में कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स

इस प्लान में लोकल और STD कॉलिंग अनलिमिटेड है। हर दिन 100 SMS फ्री है। मतलब आप चाहें कितना भी बात करें या मेसेज भेजें, किसी भी तरह की लिमिट का झंझट नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

Airtel ₹699 प्लान में OTT और एक्स्ट्रा फायदे

एयरटेल का 699 रुपए वाला प्लान सिर्फ कॉलिंग और डेटा तक सीमित नहीं है। इसमें एंटरटेनमेंट और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी पूरा तड़का है। कई ओटीटी एकदम फ्री हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल ₹699 प्लान में कौन से ओटीटी फ्री

अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6 महीने, Disney+ Hotstar Mobile एक साल, Airtel Xstream Play Premium, Google One (100GB Cloud Storage) फ्री है।

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल का डबल सिम वाला प्लान किसके लिए बेस्ट?

यह प्लान उनके लिए परफेक्ट है, जो दो नंबर यूज करते हैं, घर में फैमिली साथ डेटा शेयर करना चाहते हैं, OTT सब्सक्रिप्शन अलग से नहीं लेना चाहते, हर महीने रिचार्ज टेंशन से बचना चाहते हैं

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल का यह प्लान क्यों है गेमचेंजर?

  • एक प्लान में दो सिम
  • डबल डेटा
  • OTT सब्सक्रिप्शन फ्री
  • Google Cloud Storage
Image credits: Getty

Samsung Galaxy S26 के लिए हो जाएं तैयार, इन फीचर्स संग मचाएगा धमाल!

iPhone 16 Pro Max अब 25000 रुपए तक सस्ता, मौका हाथ से न जाने दें!

WhatsApp का नया कॉल फीचर: शेड्यूल करें, पार्टिसिपेट करें और लुत्फ उठाएं

EMI पर शॉपिंग? लेकिन ये 7 Mistakes अपको पड़ सकते हैं भारी