Hindi

EMI पर शॉपिंग? लेकिन ये 7 Mistakes अपको पड़ सकते हैं भारी

Hindi

बिना बजट फिक्स किए शॉपिंग करना

EMI पर शॉपिंग करने से पहले हमेशा अपना मंथली बजट तय करें। कई लोग बिना प्लान के महंगे प्रोडक्ट्स ले लेते हैं, जिससे बाद में किश्तों का बोझ बढ़ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

इंटरेस्ट रेट और हिडेन चार्जेस को इग्नोर करना

कई EMI ऑफर्स में ब्याज दर (Interest Rate), प्रोसेसिंग फीस और लेट पेमेंट चार्जेस शामिल होते हैं। अगर आप इन्हें नजरअंदाज करते हैं, तो प्रोडक्ट की कीमत काफी बढ़ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ज्यादा समय के लिए EMI लेना

कुछ लोग सोचते हैं कि लंबी EMI लेने से मंथली पेमेंट कम होगा। लेकिन लंबे समय तक EMI लेने पर कुल इंटरेस्ट बढ़ जाता है, इसलिए जितनी जल्दी हो EMI चुकाएं, ताकि ब्याज कम लगे।

Image credits: Getty
Hindi

मल्टीपल EMI प्लान्स को कंपेयर न करना

एक ही प्रोडक्ट के लिए कई बैंक और कार्ड EMI ऑफर्स होते हैं। बिना तुलना किए EMI लेना सबसे बड़ी गलती है। इसलिए शॉपिंग से पहले मिनिमम इंटरेस्ट और फ्लैक्सिबल टेन्योर वाले प्लान ही चुनें

Image credits: Getty
Hindi

लेट पेमेंट और मिस्ड EMI

EMI में लेट पेमेंट या मिस करना बहुत महंगा पड़ सकता है। इसके कारण पेनाल्टी, क्रेडिट स्कोर पर असर और फ्यूचर लोन अप्रूवल में दिक्कत हो सकती है। ऑटो डेबिट या रिमाइंडर्स सेट करें।

Image credits: Freepik
Hindi

गैरजरूरी EMI पर शॉपिंग करना

कई बार लोग फैंसी गैजेट्स या ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के लिए EMI चुन लेते हैं, जो जरूरी नहीं होते। इसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ता है। इसलिए जरूरत के अनुसार ही EMI शॉपिंग करें।

Image credits: Getty
Hindi

प्री-पेमेंट और पार्ट पेमेंट ऑप्शन को इग्नोर करना

कई EMI प्लान्स में प्री-पेमेंट या पार्ट पेमेंट की सुविधा होती है। इसे न जानना या इस्तेमाल न करना आपके इंटरेस्ट सेविंग का मौका खो देते हैं। हमेशा Prepayment वाले EMI प्लान ही चुनें।

Image credits: Freepik

ITR filing: सिर्फ ₹24 में करें टैक्स फाइल! Jio Finance का धमाकेदार ऑफर

13 से 17 अगस्त तक Flipkart पर छूट की बौछार! जानें कहां-कहां मिलेगा ऑफर

डेटा+OTT का सुपर कॉम्बो, जियो के इन 5 प्लान से मिलेगा बिंज-वॉच का मजा

iPhone 16 Pro पर सीधे बचेंगे सात हजार ! देखें डील से जुड़ी सारी डिटेल