Hindi

डेटा+OTT का सुपर कॉम्बो, जियो के इन 5 प्लान से मिलेगा बिंज-वॉच का मजा

Hindi

जियो रिचार्ज प्लान

जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो 47 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक सेवाएं पहुंचा रही है। ऐसे में आप भी डेटा+OTT  सब्सक्रिप्शन पैक की तलाश में हैं तो ये परेशानी भी अब खत्म हुई।

Image credits: Gemini
Hindi

जियो के इन प्लान्स में OTT का मजा

आज हम आपको जियो के उन 5 पैक्स के बारे में बताएंगे, जो ओटीटी मजा देने के साथ कई सब्सक्रिप्शन संग आते हैं। यदि आप जियो यूजर हैं, तो रिचार्ज के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Image credits: Gemini
Hindi

1299 जियो प्लान

जिन लोगों को Netflix Subscription चाहिए उनके लिए ये बेस्ट है। आप 84 दिनों के लिए इस पैक को चुन सकते हैं। यहां हर रोज 2GB डेटा अनलिमिटेड वॉयस-100SMS भी मिलेंगे।

Image credits: Gemini
Hindi

1049 जियो पैक

84 दिनों की वैधता संग आने वाला ये पैक हर रोज 2 GB डेटा और वॉयस कॉल देता है। आप इस पैक में Sony LIV, ZEE5, JioTV और JioAICloud सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

1029 जियो प्लान डिटेल

ये रिचार्ज 84 दिनों की वैधता संग आता है। जहां हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS पर डे मिलता है। इसके अलावा Jio Prime Subscription भी मिलता है।

Image credits: Gemini
Hindi

445 जियो पैक

28 दिनों की वैधता संग ये पैक हर रोज 2GB डेटा, वॉयस कॉल्स+100SMS पर डे ऑफर करता है। आप इसमें Sony Liv, Zee5,FanCode JioTV और JioCloud समेत 9 ओटीटी चैनलों को एक्सेस पा सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

100 जियो रिचार्ज प्लान

अगर सस्ते में ओटीटी मजा चाहिए, तो ये पैक बढ़िया रहेगा। आप 100 रुपए वाले जियो पैक में 90 दिनों के लिए टोटल 5GB डेटा संग JioHotstar Subscription एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: Gemini

iPhone 16 Pro पर सीधे बचेंगे सात हजार ! देखें डील से जुड़ी सारी डिटेल

Samsung Users के लिए गोल्डन टिप्स, इन 6 सेटिंग्स से फोन बनाएं स्मार्ट

2025 में इन 10 स्मार्टफोन का दबदबा, देखें कौन नंबर वन पर रहा ?

कहीं आपके नाम पर तो नहीं चल रहे फर्जी नंबर ? तुरंत ऐसे करें चेक