Samsung Users के लिए गोल्डन टिप्स, इन 6 सेटिंग्स से फोन बनाएं स्मार्ट
Tech News Aug 08 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pexels
Hindi
सैमसंग फोन से जुड़ी सेटिंग्स
आजकल बहुत से लोग सैमसंग का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि आप भी सैमसंग यूजर हैं, तो ये स्टोरी काम की है। जहां आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जो काम बिल्कुल आसान कर देंगे।
Image credits: pexels
Hindi
सैमसंग फोन में नोटिफिकेशन कैसे बंद करें ?
नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके हैं, सेटिंग में जाएं। नोटिफिकेशन ऑप्शन चुनें, नोटिफिकेशन पॉप-अप स्टाइल खुलेगा। यहां पर एप्स टू शो एस ब्रीफ का विकल्प चुन आप ऑन एप नोटी बंद कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
सैमसंग मोबाइल में फंक्शन कैसे चेंज करते हैं?
फंक्शन चेंज के लिए साइड Key लॉन्ग प्रेस करें, Bixby खुलेगा।इसे बदलें ताकि पावर ऑफ ऑप्शन आए। इसके बाद सेटिंग, एडवांस फीचर, साइड बटन-लॉन्ग प्रेस व पावर मेन्यू में जाकर चेंजमेंट करें।
Image credits: pexels
Hindi
सैमसंग फोन से एप कैसे डिलीट करें ?
सैमसंग फोन ऑटोमैटिक इंस्टॉल एप्स के आते हैं। अगर आप इन्हें का इस्तेमाल नहीं करते हैं, डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए एप मैनेजमेंट में जाएं एप देखें और डिसेबल का विकल्प चुनें।
Image credits: pexels
Hindi
सैमसंग फोन में डिस्प्ले कैसे चेंज करें ?
सैमसंग के ज्यादातर फोन शानदार Widgets के साथ आते हैं। इन्हें एक्टिव करने के लिए आप ट्रांसपेरेंसी सेट कर सकते हैं ताकि यह खूबसूरत भी लगे और होम स्क्रीन भरी-भरी ना लगे।
Image credits: pexels
Hindi
फोन में Always-On Display कैसे ऑन करें ?
फोन की स्क्रीन एफिशिएंट होती है, ऐसे में सेटिंग, लॉक स्क्रीन एंड AOD,फिर Always-On Display विकल्प सिलेक्ट करें। साथ ही वॉलपेपर की स्क्रीन ब्लैक रखें, इससे बैटरी की खपत कम होती है।
Image credits: pexels
Hindi
सैमसंग फोन में बैटरी सेटिंग
फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है, तो इसका कारण बैकग्राउंड एप है। इससे बचने के लिए सेटिंग में जाए, बैटरी एंड डिवाइस केयर ऑप्शन चुनें, यहां से बैकग्राउंड एप स्टॉप कर सकते हैं।