Hindi

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान ? Jio, Airtel से BSNL तक ऐसे करें ब्लॉक

Hindi

स्पैम कॉल कैसे ब्लॉक करें ?

स्पैम कॉल बड़ी समस्या बन चुका है। नॉर्मल दिखने वाले नंबर को उठाते हुए लोन, क्रेडिट कार्ड से लेकर ना जानें कौन-कौन से ऑफर दिए जाते हैं। जानें स्पैम कॉल्स को रोकने के आसान तरीके।

Image credits: freepik
Hindi

NCPR पर रजिस्टर करें नंबर

बैंक, इंश्योरेंस और कॉमर्शियल स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए NCPR का सहारा ले सकते हैं। ये TRAI की सर्विस है, जहां नंबर दर्ज करवाने पर प्रमोशनल कॉल्स ब्लॉक कराए जा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फोन में DND कैसे एक्टिव करें?

फोन पर DO Not Disturb लगाएं।1909 नंबर पर START लिखकर SMS भेजें। बैंकिंग, ट्रैवल, हेल्टकेयर लिस्ट पर देखें जो कॉल नहीं चाहिए उनके कोड दोबारा भेजें। 24 घंटे में DND एक्टिव हो जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

जियो सिम पर स्पैम कॉल कैसे ब्लॉक करें ?

नेटवर्क प्रोवाइडर के जरिए भी स्पैम कॉल ब्लॉक की जा सकती है। MyJio एप खोलें। सेटिंग पर जाकर सर्विस सेटिंग का ऑप्शन चुनें। DND विकल्प पर जाकर केटेगिरी चुनें और एक्टिव कर क्लिक करें।

Image credits: pinterest
Hindi

वोडाफोन-आइडिया में स्पैम ब्लॉक कैसे ब्लॉक करते हैं ?

VI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। DND ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां मांगी गईं सारी जानकारी फिल करने के बाद ब्लॉकिंग विकल्प को एक्टिव करें।

Image credits: pinterest
Hindi

एयरटेल पर स्पैम कॉल ब्लॉक करने का तरीका

एयरटेल सिम इस्तेमाल करते हैं, तो Airtel.in पर लॉगिन करें। DND ऑप्शन पर जाएं। मोबाइल नंबर के साथ ओटीपी डालें और जिस केटेगिरी को ब्लॉक करना है, उसे एक्टिव करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मैनुअली भी कर सकते हैं ब्लॉक

स्पैम कॉल के अलावा कोई नंबर बार-बार फोन कर रहा है, तो आप फोन से भी उसे ब्लॉक कर सकते हैं। Call History खोलें, नंबर पर लॉन्ग प्रेस करे। अब Block या Report as Spam पर टैप करें।

Image credits: pexels

रक्षाबंधन 2025: शादी के बाद पहली राखी? भाई के लिए चुनें 6 यूनिक तोहफे

फोन खोने पर तुरंत करें ये काम, CEIR पोर्टल देगा सबसे बड़ी मदद

Raksha Bandhan 2025: बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स लिस्ट, 1K में बनाएं दिन खास

VI Recharge 28 दिन के लिए ? 199 से 539 रुपए तक देखें 10 धमाकेदार प्लान