Hindi

कहीं आपके नाम पर तो नहीं चल रहे फर्जी नंबर? तुरंत ऐसे करें चेक

Hindi

सिम कार्ड कनेक्शन कैसे चेक करें ?

आजकल सिम कार्ड से धोखाधड़ी की जा रही है। ठग किसी का आधार इस्तेमाल कर उसके नाम पर सिम खरीद लेते हैं और घटनाओं का अंजाम देते हैं, ऐसे में सिम पर कितने कनेक्शन ये पता होनी जरूरी है।

Image credits: meta ai
Hindi

सिम कार्ड खरीदने का नियम

सरकार ने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। एक आधार पर 9 सिम कार्ड रजिस्टर्ड हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में यह सीमा 6 सिम कार्ड की है।

Image credits: meta ai
Hindi

संचार साथी पोर्टल क्या है?

साइबर फ्रॉड रोकने के लिए टेलीकॉम विभाग ने संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) की शुरुआत की है, जिसके जरिए जाना जा सकता है, आपके नाम पर कितने सिम रिजस्टर्ड हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

Sanchar Saathi पर कैसे करें चेक?

  • sancharsaathi.gov.in साइट पर जाएं
  • होमपेज पर Citizen Centric Services पर क्लिक करें
  • सामने Know Your Mobile Connections का पेज खुलेगा
Image credits: meta ai
Hindi

सिम कार्ड कनेक्शन पता करने का तरीका

  • इस पर क्लिक करते हुए मोबाइल नंबर दर्ज कराएं
  • कैप्चा कोड भरने पर फोन में आया OTP दर्ज करें
  • यहां पर आधार से जुड़े नंबर पर लिये गिए सिम कार्ड की लिस्ट दिखेगी
Image credits: meta ai
Hindi

अंजान नंबर दिखने पर क्या करें?

अगर आपकी आईडी पर ऐसे फोन नंबर भी दिख रहे हैं, जिन्हें आप जानते नहीं तो उनकी शिकायत की जा सकती है। इसके लिए- Not My Number का विकल्प चुनें, ऐसा करने से नंबर डिस्कनेक्ट हो जाएगा

Image credits: freepik
Hindi

रिपोर्ट के बाद तुरंत होगा एक्शन

पोर्टल पर आप शिकायत दर्ज कराते हैं, तो जल्द से जल्द नंबर को बंद कर दिया जाएगा। वहीं आपके नाम पर अगर 9 से ज्यादा सिम रजिस्टर्ड हैं, तो इसकी सूचना भी SMS के जरिए दी जाती है।

Image credits: freepik

Acer से Lenovo तक, 30 हजार में कौन सा लैपटॉप राखी गिफ्ट के लिए बेस्ट ?

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान ? Jio, Airtel से BSNL तक ऐसे करें ब्लॉक

रक्षाबंधन 2025: शादी के बाद पहली राखी? भाई के लिए चुनें 6 यूनिक तोहफे

फोन खोने पर तुरंत करें ये काम, CEIR पोर्टल देगा सबसे बड़ी मदद