Hindi

iPhone 16 Pro पर सीधे बचेंगे सात हजार ! देखें डील से जुड़ी सारी डिटेल

Hindi

आईफोन खरीदने का बढ़िया मौका

आईफोन खरीदने का सपना हर किसी का होता है। आप भी इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा प्राइस हमेशा ऐसा करने से रोक देते हैं, तो अब ठहर जाइए। इस वक्त iPhone 16 Pro पर छूट मिल रही है।

Image credits: Apple website
Hindi

फ्लिपकार्ट से खरीदें iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro की असल कीमत ₹1,29,900 है लेकिन इस वक्त फ्लिपकार्ट एपल के इस फ्लैगशिप फोन पर 5% का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद ये मात्र 1,22,900 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

अन्य ऑफर्स का लाभ उठाने पर कम हो सकती है कीमत

डिस्काउंट के अलावा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने या फिर एक्चेंज ऑफर का लाभ उठाने पर ये कीमत और भी कम हो सकती है। एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Image credits: Pexels
Hindi

EMI ऑप्शन भी दे रहा Flipkart

जिन लोगों को एक साथ पेमेंट करने में दिक्कत हैं, वह 12 महीनों के लिए 10,242 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से किश्त का विकल्प भी चुन सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट विजिट करें।

Image credits: Pexels
Hindi

iPhone 16 Pro की खासियत और कैमरा

  • टाइटेनियम ब्लैक कलर
  •  256 स्टोरेज 
  • 6.3 इंच  सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
  • 12MP सेल्फी कैमरा
  • 48MP+48MP+12MPरियर कैमरा सेटअप
  • A18 Pro Chip, 6 Core प्रोसेसर 
Image credits: Pexels
Hindi

iPhone 16 Pro फीचर्स

  • 120Hz रिफ्रेश रेट विद प्रोमोशन टेक्नोलॉजी
  • हेप्टिक टच
  • 1600 निट्स ब्राइटनेस
  • 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस आउटडोर
  • फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट
Image credits: Pexels
Hindi

डिस्क्लेमर

कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें।

Image credits: Apple website

Samsung Users के लिए गोल्डन टिप्स, इन 6 सेटिंग्स से फोन बनाएं स्मार्ट

2025 में इन 10 स्मार्टफोन का दबदबा, देखें कौन नंबर वन पर रहा ?

कहीं आपके नाम पर तो नहीं चल रहे फर्जी नंबर ? तुरंत ऐसे करें चेक

Acer से Lenovo तक, 30 हजार में कौन सा लैपटॉप राखी गिफ्ट के लिए बेस्ट ?