Hindi

13 से 17 अगस्त तक Flipkart पर छूट की बौछार! जानें कहां-कहां मिलेगा ऑफर

Hindi

Flipkart पर आने वाली हैं धमाकेदार सेल्स

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट जल्द ही दो बड़ी सेल का ऐलान करने वाला है। एक तरफ 13 अगस्त से Freedom Sale तो 14 अगस्त से Independence Day Sale शुरू हो रही है। 

Image credits: Freepik
Hindi

5 दिन उठाएं Independence Day Sale का मजा

Independence Day Sale 14 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और किचन सामानों पर बंपर ऑफर और डिस्काउंट मिलेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

फैशन-स्टाइल पर ऑफर्स की होगी बरसात !

फ्लिपकार्ट साइट के अनुसार, Independence Day sale में ग्राहकों को ट्रेंडी कैजुअल वियर, ट्रेडिशनल, फॉर्मल वियर में अट्रैक्टिव डिस्काउंट मिलेगा,शर्ट-पैंट की वाइड रेंज भी देख सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बचत का मौका

फ्लिपकार्ट साइट के मुताबिक, मोबाइल, लैपटॉप, टेलीविजन, सनग्लास, घड़ियां, ज्वेलरी एक्सेसरीज पर भी छूट मिलेगी। खास बात है कि सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, एचपी जैसे ब्रांड भी ऑफर में होंगे।

Image credits: Pexels
Hindi

Freedom Sale पर मिलेगा डिस्काउंट

13 अगस्त से शुरू हो रही Freedom Sale पर यूजर्स को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। ये जानकारी कंपनी ने खुद ऑफिशियल साइट पर बैनर लगाकर दी है।

Image credits: Pexels
Hindi

फ्लैगशिप फोन पर मिल सकता है डिस्काउंट

दोनों ही सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर ऑफर्स मिलेंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि IPhone समेत अन्य प्रीमियम फोन्स पर भी डिस्काउंट ऑफर हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

सेल के दौरान कैसे करें शॉपिंग

सेल शुरू होने में अभी थोड़ा सा वक्त है, ऐसे में पहले से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को कार्ट में सेव कर लें और ऑफर्स के दौरान खरीद सकते हैं। 

Image credits: Pexels

डेटा+OTT का सुपर कॉम्बो, जियो के इन 5 प्लान से मिलेगा बिंज-वॉच का मजा

iPhone 16 Pro पर सीधे बचेंगे सात हजार ! देखें डील से जुड़ी सारी डिटेल

Samsung Users के लिए गोल्डन टिप्स, इन 6 सेटिंग्स से फोन बनाएं स्मार्ट

2025 में इन 10 स्मार्टफोन का दबदबा, देखें कौन नंबर वन पर रहा ?