13 से 17 अगस्त तक Flipkart पर छूट की बौछार! जानें कहां-कहां मिलेगा ऑफर
Tech News Aug 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Gemini
Hindi
Flipkart पर आने वाली हैं धमाकेदार सेल्स
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट जल्द ही दो बड़ी सेल का ऐलान करने वाला है। एक तरफ 13 अगस्त से Freedom Sale तो 14 अगस्त से Independence Day Sale शुरू हो रही है।
Image credits: Freepik
Hindi
5 दिन उठाएं Independence Day Sale का मजा
Independence Day Sale 14 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और किचन सामानों पर बंपर ऑफर और डिस्काउंट मिलेगा।
Image credits: Pexels
Hindi
फैशन-स्टाइल पर ऑफर्स की होगी बरसात !
फ्लिपकार्ट साइट के अनुसार, Independence Day sale में ग्राहकों को ट्रेंडी कैजुअल वियर, ट्रेडिशनल, फॉर्मल वियर में अट्रैक्टिव डिस्काउंट मिलेगा,शर्ट-पैंट की वाइड रेंज भी देख सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बचत का मौका
फ्लिपकार्ट साइट के मुताबिक, मोबाइल, लैपटॉप, टेलीविजन, सनग्लास, घड़ियां, ज्वेलरी एक्सेसरीज पर भी छूट मिलेगी। खास बात है कि सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, एचपी जैसे ब्रांड भी ऑफर में होंगे।
Image credits: Pexels
Hindi
Freedom Sale पर मिलेगा डिस्काउंट
13 अगस्त से शुरू हो रही Freedom Sale पर यूजर्स को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। ये जानकारी कंपनी ने खुद ऑफिशियल साइट पर बैनर लगाकर दी है।
Image credits: Pexels
Hindi
फ्लैगशिप फोन पर मिल सकता है डिस्काउंट
दोनों ही सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर ऑफर्स मिलेंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि IPhone समेत अन्य प्रीमियम फोन्स पर भी डिस्काउंट ऑफर हो सकता है।
Image credits: Pexels
Hindi
सेल के दौरान कैसे करें शॉपिंग
सेल शुरू होने में अभी थोड़ा सा वक्त है, ऐसे में पहले से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को कार्ट में सेव कर लें और ऑफर्स के दौरान खरीद सकते हैं।