Hindi

ITR filing: सिर्फ ₹24 में करें टैक्स फाइल! Jio Finance का धमाकेदार ऑफर

Hindi

टैक्स पेयर्स को जियो की सौगात

इनकम टैक्स फाइल करना बहुत मुश्किल काम लगता है। कम वक्त में प्रोसेस कंप्लीट करने में लोगों को पसीना आ जाता है लेकिन इसी दिक्कत का अब जियो फाइनेंस ने निदान दे दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

जियो फाइनेंस लेकर आया नया मॉड्यूल

टैक्सपेयर्स आसानी से टैक्स फाइल कर सके इसलिए जियो फाइनेंस एप न्यू टैक्स प्लानिंग और फाइलिंग मॉड्यूल लेकर आया है। यहां पर सेल्फ सर्विस और एक्सपर्ट असिस्टेड दोनों विकल्प मिलेंगे।

Image credits: Pexels
Hindi

24 रुपए में फाइल कर सकेंगे टैक्स

खास बात है कि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए केवल 24 रुपए देने होंगे। कंपनी का कहना है कि ये सर्विस लोगों को ITR फाइलिंग में मदद करने और आसान टैक्स प्लानिंग के लिए शुरू की गई है।

Image credits: freepik
Hindi

Tax Filing के लिए दो ऑप्शन

यदि आप जियो की इस सर्विस का लाभ उठाते हैं, तो यहां दो फीचर मिलेंगे। जहां सेल्फ रिटर्न फाइल करने पर 24 रुपए देने होंगे। किसी एक्सपर्ट की मदद लेते हैं 999 रुपए से प्लान शुरू होता है।

Image credits: freepik
Hindi

Tax Planner फीचर करें एक्सप्लोर

जो लोग टैक्स प्लानिंग करना चाहते हैं, उनके लिए ये भी सर्विस काम आ सकती है। यहां पर आप आसानी से ओल्ड-न्यू टैक्स रेजीम तुलना, पर्सनल डिडक्शन मैपिंग जैसे चीजें कैलकुलेट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आईटीआर फाइल क्या होता है?

ITR एक फॉर्म है। जहां इनकम टैक्स विभाग और सरकार आय,टैक्स का रिकॉर्ड रखती है। ये उन लोगों के लिए अनिवार्य होता है, जो टैक्स स्लैब से ऊपर होते हैं।इसे स्वेच्छा से भी भरा जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

आईटीआर भरने के फायदे

  • टैक्स रिफंड क्लेम करना आसान
  • बैंक लोन लेने में आसानी
  • वीजा आवेदन में आसानी
  • बीमा कवर और इन्वेस्ट में सहूलियत
  • क्रेडिट कार्ड अप्लाई में मदद
Image credits: freepik

13 से 17 अगस्त तक Flipkart पर छूट की बौछार! जानें कहां-कहां मिलेगा ऑफर

डेटा+OTT का सुपर कॉम्बो, जियो के इन 5 प्लान से मिलेगा बिंज-वॉच का मजा

iPhone 16 Pro पर सीधे बचेंगे सात हजार ! देखें डील से जुड़ी सारी डिटेल

Samsung Users के लिए गोल्डन टिप्स, इन 6 सेटिंग्स से फोन बनाएं स्मार्ट