ITR filing: सिर्फ ₹24 में करें टैक्स फाइल! Jio Finance का धमाकेदार ऑफर
Tech News Aug 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:freepik
Hindi
टैक्स पेयर्स को जियो की सौगात
इनकम टैक्स फाइल करना बहुत मुश्किल काम लगता है। कम वक्त में प्रोसेस कंप्लीट करने में लोगों को पसीना आ जाता है लेकिन इसी दिक्कत का अब जियो फाइनेंस ने निदान दे दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
जियो फाइनेंस लेकर आया नया मॉड्यूल
टैक्सपेयर्स आसानी से टैक्स फाइल कर सके इसलिए जियो फाइनेंस एप न्यू टैक्स प्लानिंग और फाइलिंग मॉड्यूल लेकर आया है। यहां पर सेल्फ सर्विस और एक्सपर्ट असिस्टेड दोनों विकल्प मिलेंगे।
Image credits: Pexels
Hindi
24 रुपए में फाइल कर सकेंगे टैक्स
खास बात है कि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए केवल 24 रुपए देने होंगे। कंपनी का कहना है कि ये सर्विस लोगों को ITR फाइलिंग में मदद करने और आसान टैक्स प्लानिंग के लिए शुरू की गई है।
Image credits: freepik
Hindi
Tax Filing के लिए दो ऑप्शन
यदि आप जियो की इस सर्विस का लाभ उठाते हैं, तो यहां दो फीचर मिलेंगे। जहां सेल्फ रिटर्न फाइल करने पर 24 रुपए देने होंगे। किसी एक्सपर्ट की मदद लेते हैं 999 रुपए से प्लान शुरू होता है।
Image credits: freepik
Hindi
Tax Planner फीचर करें एक्सप्लोर
जो लोग टैक्स प्लानिंग करना चाहते हैं, उनके लिए ये भी सर्विस काम आ सकती है। यहां पर आप आसानी से ओल्ड-न्यू टैक्स रेजीम तुलना, पर्सनल डिडक्शन मैपिंग जैसे चीजें कैलकुलेट कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
आईटीआर फाइल क्या होता है?
ITR एक फॉर्म है। जहां इनकम टैक्स विभाग और सरकार आय,टैक्स का रिकॉर्ड रखती है। ये उन लोगों के लिए अनिवार्य होता है, जो टैक्स स्लैब से ऊपर होते हैं।इसे स्वेच्छा से भी भरा जा सकता है।