Hindi

WhatsApp का नया कॉल फीचर : शेड्यूल करें, पार्टिसिपेट करें, लुत्फ उठाएं

Hindi

WhatsApp पर नया फीचर रोलआउट

वॉट्सऐप का नया फीचर पूरी दुनिया में यूजर्स के लिए रोलआउट हो रही हैं। इसमें कॉल शेड्यूलिंग, इंटरेक्टिव टूल्स और कॉल लिंक अपडेट्स शामिल हैं। इसका मकसद कॉल को प्रोडक्टिव बनाना है।

Image credits: Freepik
Hindi

कॉल शेड्यूलिंग और इनविटेशन

अब आप कॉल्स को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं। Calls टैब में + बटन दबाकर Schedule Call चुनें, डेट और समय सेट करें, यूजर्स को इनवाइट करें और कॉल लिंक शेयर करें।

Image credits: Freepik
Hindi

कोई भी कॉल मिस नहीं होगी

शेड्यूल की गई कॉल्स Calls टैब में दिखाई देंगी और आप उन्हें पर्सनल कैलेंडर में भी जोड़ सकते हैं। यूजर्स को कॉल से पहले नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे कोई भी कॉल मिस न हो।

Image credits: Freepik
Hindi

अपकमिंग कॉल्स का मैनेजमेंट

अपकमिंग शेड्यूल कॉल्स Calls टैब में देख सकते हैं। कॉल लिंक को दूसरों के साथ शेयर करना या कैलेंडर में जोड़ना आसान है। यह सुविधा फैमिली मीटिंग्स से ऑफिस मीटिंग्स तक के लिए बेस्ट है।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रुप कॉल्स के लिए इंटरेक्टिव टूल्स

WhatsApp ने अब ग्रुप कॉल्स में Hand Raise और Reactions भी जोड़े हैं। जिससे यूजर्स बता सकते हैं कि उन्हें बोलना है और बिना बोले रिएक्शन दे सकते हैं। यह कॉल को ज्यादा मजेदार बनाता है

Image credits: Freepik
Hindi

कॉल लिंक अपडेट्स

कॉल लिंक से यूजर्स चल रही कॉल्स में आसानी से जुड़ सकते हैं। अब लिंक बनाने वाले को नोटिफिकेशन मिलेगा जब कोई लिंक के जरिए जुड़ता है। इससे पार्टिसिपेशन और ट्रैकिंग दोनों बेहतर होती है

Image credits: Freepik
Hindi

प्राइवेसी और सेफ्टी

WhatsApp की सभी कॉल्स की तरह, ये नई सुविधाएं भी end-to-end encryption के साथ आती हैं। इसका मतलब है कि आपकी बातचीत हमेशा पर्सनल और सुरक्षित रहेगी।

Image credits: Freepik

EMI पर शॉपिंग? लेकिन ये 7 Mistakes अपको पड़ सकते हैं भारी

ITR filing: सिर्फ ₹24 में करें टैक्स फाइल! Jio Finance का धमाकेदार ऑफर

13 से 17 अगस्त तक Flipkart पर छूट की बौछार! जानें कहां-कहां मिलेगा ऑफर

डेटा+OTT का सुपर कॉम्बो, जियो के इन 5 प्लान से मिलेगा बिंज-वॉच का मजा