आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरूआती प्राइस 1,44,900 रुपए थी, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर 1,24,900 रुपए में मिल रहा है। यानी इस पर आपको फ्लैट 20,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
अगर आपके पास HSBC क्रेडिट कार्ड है तो आप EMI और Non-EMI पेमेंट पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपए की बचत कर सकते हैं। पुराने स्मार्टफोन पर Trade-in ऑफर का इस्तेमाल करके और छूट पा सकते हैं।
आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देता है। Titanium बॉडी और सेरेमिक शिल्ड प्रोटेक्शन इसे प्रीमियम और मजबूत बनाते हैं
फोन में ऐपल 3nm A18 Pro चिपसेट है, जो Genmoji, इमेज प्लेग्राउंड और ChatGPT सपोर्ट (Siri के साथ) जैसी AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह हाई-एंड परफॉर्मेंस फोन है।
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 48MP मेन, 48MP अल्ट्रावाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट कैमरा 12MP का है। ProRAW, नाइट मोड, Cinematic Video फीचर्स भी मिलते हैं।
इस फोन में लंबी चलने वाली Li-Ion बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग और MagSafe सपोर्ट के साथ आती है। AI-based बैटरी मैनेजमेंट फीचर बैटरी की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है।
आईफोन 16 प्रो मैक्स को आप तीन स्टोरेज ऑप्शन 256GB, 512GB और 1TB में खरीद सकते हैं। यह स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल कलर ऑप्शन में आता है।
बैंक ऑफर्स और EMI डिस्काउंट का पूरा फायदा उठाएं। Trade-in ऑफर से एक्स्ट्रा बचत पाएं। मोबाइल ऐप या लॉगिन करके एक्सक्लूसिव ऑफर्स का फायदा लें। यह लिमिटेड टाइम ऑफर है।