Hindi

बेहद सस्ता मिल रहा iPhone 15, जानें कहां-कितना डिस्काउंट

Hindi

iPhone 15 पर कितना डिस्काउंट

आईफोन 15 को 11,901 रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं। क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो डिस्काउंट ज्यादा मिल सकता है। ये ऑफर अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों जगहों पर चल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 कितना सस्ता

आईफोन 15 की ओरिजिनल कीमत 79,900 रुपए है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ये 67,999 रुपए और अमेजन पर 71,999 रुपए में मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 पर कितनी छूट

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15, 79,900 रुपए है। 14% तक की छूट के बाद फोन को 67,999 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेजन पर 10% की छूट के बाद इस फोन को 71,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 पर कार्ड छूट

अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Card है तो उससे पेमेंट कर 5 परसेंट तक की छूट पा सकते हैं। Flipkart UPI है. इससे ट्रांजैक्शन पर 50 रुपए की छूट मिल रही है।

Image credits: Twitter X
Hindi

iPhone 15 पर कार्ड ऑफर

Amazon से अगर SBI क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो 4,000 रुपए तक इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए मिनिमम पर्चेज वेल्यू 47,940 रुपए होना जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन पर कार्ड डिस्काउंट

अमेजन पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड CBCC Credit Card से पेमेंट करने पर 4,000 रुपए का इस्टेंट डिस्काउंट आपको मिलेगा। मिनिमम पर्चेज वैल्यू 47,940 रुपए होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 की खूबियां

Apple iPhone 15 में डिस्प्ले- 6.1 इंच XDR OLED है, इसमें प्रोसेसर A16 बायोनिक चिपसेट लगा है। फोन में रियर कैमरा 48MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड, फ्रंट कैमरा 12MP का है।

Image credits: Getty

साल में कितनी बार और कब-कब करवानी चाहिए AC की सर्विस?

'24 घंटे में बंद हो जाएगा आपका सिम कार्ड...',इस तरह के मैसेज से सावधान

बंद होने वाले हैं 6,80,000 मोबाइल नंबर, लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं?

गजब ऑफर : 79,900 रुपए वाला iPhone 15 खरीदें मात्र 27 हजार में