Hindi

रात में फोन यूज करते हैं? बस ये सेटिंग ऑन करें, आंखें रहेंगी सेफ!

Hindi

ब्लू लाइट फिल्टर ऑन करें

फोन की स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट आंखों को जल्दी थका देती है, नींद हार्मोन मेलाटोनिन को प्रभावित करती है। सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले में ब्लू लाइट फिल्टर या नाइट मोड ऑन करें।

Image credits: Getty
Hindi

डार्क मोड का इस्तेमाल करें

डार्क मोड आंखों के लिए आरामदेह और बैटरी भी बचाता है। सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले में डार्क मोड ऑन करे। वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे ऐप्स में इनबिल्ट डार्क मोड सेटिंग होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक रखें

ऑटो ब्राइटनेस फीचर ऑन करने से स्क्रीन आपके आसपास की लाइट के हिसाब से खुद एडजस्ट हो जाती है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर डिस्प्ले के अंदर 'Adaptive Brightness' ऑन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्क्रीन टाइम लिमिट सेट करें

देर तक सोशल मीडिया या गेमिंग में खोए रहते हैं, तो आंखों पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए फोन की सेटिंग में जाकर डिजिटल वेलबिइंग में ऐप टाइमर्स सेट करें। इससे स्क्रीन टाइम कंट्रोल होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

रीडिंग मोड या व्हाइट टोन एडजस्ट करें

कुछ फोन रीडिंग मोड ऑफर करते हैं, जो स्क्रीन को पीला या हल्का टोन देते हैं। इसे ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले में जाएं और रीडिंग मोड में कंफर्ट व्यू पर क्लिक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

एंटी-ग्लेयर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाएं

अगर आप ज्यादा देर तक फोन यूज करते हैं, तो एंटी-ग्लेयर या मेट स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना मदद करता है। यह स्क्रीन रिफ्लेक्शन कम करता है और आंखों पर दबाव घटाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

20-20-20 रूल अपनाएं

हर 20 मिनट पर 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर किसी चीज को देखें। इससे आंखों के मसल्स रिलैक्स होते हैं और थकान कम होती है। रात में भी इस नियम को अपनाएं ताकि आंखों की सेहत बनी रहे।

Image credits: Freepik

अनचाहे मैसेज से छुटकारा!WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर

एयरटेल का गेमचेंजर प्लान: एक रिचार्ज में चलेगा 2 सिम,डेटा डबल-OTT फ्री

Samsung Galaxy S26 के लिए हो जाएं तैयार, इन फीचर्स संग मचाएगा धमाल!

iPhone 16 Pro Max अब 25000 रुपए तक सस्ता, मौका हाथ से न जाने दें!