'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' या 'श्रद्धा दीदी' के नाम से फेमस श्रद्धा खापरा ने छोटी उम्र में ही काफी नाम कमाया है। 'Apna College' यूट्यूब चैनल की फाउंडर हैं।
श्रद्धा खापरा का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ। 23 साल की श्रद्धा अपने गांव की पहली इंजीनियर हैं। दिल्ली में उनकी पढ़ाई हुई है।
श्रद्धा खापरा की स्कूलिंग 2006-17 तक जैन भारती मृगावती विद्यालय से हुई। 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 94.4 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
श्रद्धा खापरा ने 2017-21 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NSIT) से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की। ग्रेजुएशन में उनका ग्रेड 8.8 का रहा।
माइक्रोसॉफ्ट में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 3 महीने का इंटर्नशिप किया। वर्कप्लेस एनवॉयरमेंट से प्रभावित हुई। DRDO में 1 महीने रिसर्च ट्रेनी के रूप में इंटर्नशिप।
इंटर्नशिप के बाद श्रद्धा खापरा को जुलाई 2021 में तेलंगाना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट में जॉब ऑफर मिला। उन्होंने उसे एक्सेप्ट भी कर लिया।
जॉब करते समय श्रद्धा कुछ अपना करना चाहती थी। 5 महीने की नौकरी के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और 'Apna College' नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया।
श्रद्धा अपने चैनल पर एजुकेशनल कंटेंट डाला करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 354K फॉलोअर्स हैं। इस तरह उनकी पहचान 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' की बन गई।