Shradha Khapra : इंस्पायर कर देगी 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' की कहानी
Hindi

Shradha Khapra : इंस्पायर कर देगी 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' की कहानी

कौन हैं 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी'
Hindi

कौन हैं 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी'

'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' या 'श्रद्धा दीदी' के नाम से फेमस श्रद्धा खापरा ने छोटी उम्र में ही काफी नाम कमाया है। 'Apna College' यूट्यूब चैनल की फाउंडर हैं।

Image credits: Instagram
श्रद्धा खापरा कहां की रहने वाली हैं
Hindi

श्रद्धा खापरा कहां की रहने वाली हैं

श्रद्धा खापरा का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ। 23 साल की श्रद्धा अपने गांव की पहली इंजीनियर हैं। दिल्ली में उनकी पढ़ाई हुई है।

Image credits: Instagram
कितनी पढ़ी-लिखी हैं श्रद्धा खापरा
Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं श्रद्धा खापरा

श्रद्धा खापरा की स्कूलिंग 2006-17 तक जैन भारती मृगावती विद्यालय से हुई। 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 94.4 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' का ग्रेजुएशन

श्रद्धा खापरा ने 2017-21 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NSIT) से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की। ग्रेजुएशन में उनका ग्रेड 8.8 का रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट और DRDO में इंटर्नशिप

माइक्रोसॉफ्ट में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 3 महीने का इंटर्नशिप किया। वर्कप्‍लेस एनवॉयरमेंट से प्रभावित हुई। DRDO में 1 महीने रिसर्च ट्रेनी के रूप में इंटर्नशिप।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रद्धा खापरा को माइक्रोसॉफ्ट में जॉब ऑफर

इंटर्नशिप के बाद श्रद्धा खापरा को जुलाई 2021 में तेलंगाना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट में जॉब ऑफर मिला। उन्होंने उसे एक्सेप्ट भी कर लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रद्धा खापरा ने क्यों छोड़ी माइक्रोसॉफ्ट की जॉब

जॉब करते समय श्रद्धा कुछ अपना करना चाहती थी। 5 महीने की नौकरी के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और 'Apna College' नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रद्धा खापरा कैसे बनीं 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी'

श्रद्धा अपने चैनल पर एजुकेशनल कंटेंट डाला करती हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 354K फॉलोअर्स हैं। इस तरह उनकी पहचान 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' की बन गई।

Image credits: Instagram

क्या है इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम? वह सब कुछ जो आपको जरूर जानना चाहिए

हर मिनट 2 करोड़ रुपए छाप लेता है Google, जानें कहां से करता है कमाई

57,000 साल में देख पाएंगे YouTube के सभी Videos, जानें दिलचस्प फैक्ट्स

फोन का कलर बताता है आपकी पर्सनालिटी का राज, जानें कैसे इंसान हैं आप