Hindi

VIP मोबाइल नंबर चाहिए तो फॉलो करें सिंपल प्रॉसेस

Hindi

VIP मोबाइल नंबर का क्रेज

आजकल वीआईपी और फैंसी मोबाइल नंबर का क्रेज चल रहा है। हालांकि, इस तरह के नंबर के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Jio का VIP नंबर

अगर आप कोई VIP या पसंदीदा मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं तो रिलायंस जियो आपको यह मौका दे रहा है। इसका चार्ज भी ज्यादा नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

जियो किस तरह का फोन नंबर देगा

जियो पोर्टल पर वीआईपी कैटेगरी में लिस्टेड नंबर्स में से आप पसंद का नंबर ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

जियो VIP नंबर पाने की प्रॉसेस क्या है

Reliance Jio का वीआईपी नंबर बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Jio.com पर जाना है और सिंपल प्रॉसेस फॉलो करनी है।

Image credits: Freepik
Hindi

Jio पसंदीदा नंबर पाने की डायरेक्ट लिंक

आप चाहें तो वीआईपी फोन नंबर के लिए इस डायरेक्ट लिंक www.jio.com/selfcare/choice-number पर भी जा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

रिलायंस जियो मोबाइल नंबर चुनें

यहां 'बुक अ चॉइस नंबर' के नीचे Box में अपना मौजूदा फोन नंबर डालें और एंटर दबाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

ओटीपी को दर्ज करें

इसके बाद आपके फोन नंबर पर जियो की तरफ से एक ओटीपी मिलेगा। इस नंबर को दिए गए स्पेस में दर्ज कर लॉगिन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

अपना पसंदीदा फोन नंबर सेलेक्ट करें

अपनी पसंदीदा नंबर को डालने पर आपको कुछ नंबर सजेशन नजर आएंगे। पसंद के नंबर के आगे बने बॉक्स पर क्लिक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

जियो VIP नंबर का चार्ज कितना है

अब जियो VIP नंबर के लिए 499 रुपए का पेमेंट करें। इसके बाद आपकी पसंद का फोन नंबर आपको मिल जाएगा।

Image credits: Freepik

स्मार्टफोन की बैटरी चलेगी सालों-साल, बस अपना लें सिंपल Tricks

क्या आपकी नौकरी खत्म कर देगा ChatGPT? इस महिला से छीनी उसकी जॉब

YouTube से मालामाल बनने के टिप्स, Ads ही नहीं यहां से भी होगी कमाई

दूसरे फोन के चार्जर से चार्ज किया फोन तो क्या होगा आपके मोबाइल का?