6 CR की Bentley से फूड डिलीवरी ? Zomato ऑनर से यूजर्स ने पूछे सवाल
Viral Aug 05 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:carcrazy.india and carophilesdelhi
Hindi
यलो बेंटले के ऑनर की हुई पहचान
गुरुग्राम में 6 करोड़ की यलो बेंटले की कार देखकर यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि ये कार Zomato के दीपिंदर गोयल की है।
Image credits: carcrazy.india and carophilesdelhi
Hindi
इंस्टाग्राम पर मजेदार कॉमेन्ट
कई लोगों ने मजाक में पूछा कि क्या दीपिंदर गोयल अपनी 6 करोड़ की बेंटले कार में डिलीवरी के लिए निकले हैं ।
Image credits: carcrazy.india and carophilesdelhi
Hindi
इंटरनेट यूजर्स ने पूछ सवाल
एक अन्य यूजर सोहम चक्रवर्ती ने भी अपने पोस्ट में ब्लिंकिट को टैग करते हुए कहा कि, "भाई, मेरी मैगी कहां है? बेंटले वाले भैया इसे नहीं लाए।"
Image credits: carcrazy.india and carophilesdelhi
Hindi
जोमैटो के कारोबार में तेजी से हुआ इजाफा
ज़ोमैटो के CEO और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल के लिए बीता कुछ समय बेहद शानदार रहा है। फूड डिलीवरी बेस्ड उनके बिजनेस में 300 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Image credits: carcrazy.india and carophilesdelhi
Hindi
दीपिंदर गोयल ने किया बड़ी कंपनी को टेक ओवर
दीपिंदर गोयल ने साल 2024 की शुरुआत में एक एस्टन मार्टिन DB12 का अधिग्रहण ( acquired ) किया है। बीते साल जुलाई में बिलेनियर क्लब में शामिल हो गए हैं।
Image credits: carcrazy.india and carophilesdelhi
Hindi
दीपिंदर गोयल के पास लग्जरी कारें
दीपिंदर गोयल कार लवर हैं। उनके बेड़े में क्लासिक दो-डोर बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल हुई है। उनके पास लेम्बोर्गिनी उरुस, पोर्श 911 टर्बो एस और फेरारी रोमा भी हैं।