इंसान पूरी जिंदगी में कितनी बार टॉयलेट जाता है? जानिए Shocking नंबर
Hindi

इंसान पूरी जिंदगी में कितनी बार टॉयलेट जाता है? जानिए Shocking नंबर

एक दिन में कितनी बार टॉयलेट जाते हैं
Hindi

एक दिन में कितनी बार टॉयलेट जाते हैं

यूरिन हो या पॉटी करने (Bowel Movement), हमारा शरीर नेचुरल साइकल फॉलो करता है। एक हेल्दी व्यक्ति दिन में 6-7 बार पेशाब (Urinate) और एक बार मलत्याग (Poop) करता है।

Image credits: Getty
एक साल में कितनी बार टॉयलेट जाता है इंसान
Hindi

एक साल में कितनी बार टॉयलेट जाता है इंसान

अगर दिन में एवरेज 7 बार टॉयलेट माने तो साल में 365 दिन के हिसाब से 2,555 बार, दिन में एवरेज 1 बार मलत्याग तो सालभर में 365 बार। इस तरह साल में टॉयलेट (2,555+ 365) 2920 बार जाते हैं

Image credits: Getty
इंसान पूरी जिंदगी कितनी बार टॉयलेट जाता है
Hindi

इंसान पूरी जिंदगी कितनी बार टॉयलेट जाता है

अगर मान लें कि एक इंसान की औसत उम्र 75 साल है तो एक साल में टॉयलेट 2,920 बार तो 75 साल यानी पूरी जिंदगी एक इंसान औसतन करीब 219,000 बार टॉयलेट जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

टॉयलेट में पूरी जिंदगी कितना समय गुजारता है इंसान

अगर मान लें एक इंसान एक बार टॉयलेट में 5 मिनट लगाता है तो पूरी जिंदगी (219,000x5) 1,095,000 मिनट लगाता है। इसे साल में बदले तो 1.2 साल सिर्फ बाथरूम में बिताता है।

Image credits: Getty
Hindi

टॉयलेट से जुड़े फैक्ट-1

एक रिसर्च के मुताबिक, कुछ लोग स्मार्टफोन के साथ बाथरूम में जाकर कम से कम 15-20 मिनट तक समय बिताते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉयलेट से जुड़े फैक्ट-2

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जापान में सबसे एडवांस टॉयलेट्स हैं, जिनमें वॉशिंग, ड्राइंग, म्यूजिक और हीटिंग जैसी सुविधाएं होती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

टॉयलेट से जुड़े फैक्ट-3

हर साल 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) मनाया जाता है, ताकि लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता का महत्व बताया जा सके।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

- ये आंकड़ा सिर्फ एक अनुमान है, परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव संभव है।

Image credits: social media

पहले दारू आई या चखना? जवाब ऐसा कि चकरा जाएगा दिमाग

ब्रेस्ट पर थूककर बेटी की विदाई, छड़ी से दामाद की पिटाई, अजीब रस्में

पतंग के कितने नाम आप जानते हैं? गिनकर बताओ तो जानें

अनिरुद्धाचार्य ने बताया ठंड में बर्तन साफ करने का मैजिक ?