इन 10 खूबसूरत जगहों की वजह से Kashmir को कहा जाता है जन्नत
Viral Aug 29 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:FACEBOOK
Hindi
1. जम्मू- कश्मीर में अब बदलेंगे हालात !
जम्मू- कश्मीर में अक्टूबर 2024 में प्रदेश सरकार सत्ता संभाल लेगी। उम्मीद है कि लद्दाख सहित घाटी में टूरिस्ट के लिए सुविधाओं में इजाफा जरुर किया जाएगा।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
2. डल झील
श्रीनगर में सबसे ज्यादा फेमस डल झील है। जो नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। इसमें शिकारा का सफर का अलग ही आनंद है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
3. मुगल गार्डन
श्रीनगर का मुगल गार्डन बॉलीवुड का एकदम फेवरेट लोकेशन है। इसमें मुगल काल की वास्तुकला का नायाब नमूना भी आकर्षण का केंद्र है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
4. गुलमर्ग
बारामूला अपनी घाटियों के लिए जाना जाता है। ये हिल स्टेशन अपनी नेचुरल ब्यूटी और स्कीइंग के लिए फेमस है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
5 बेटाब वैली:
अनंतनाग की बेटाब वैली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां सिंथन टॉप हिल भी पसंदीदा जगह है। पुंझ का हाजी पीर दर्रा भी बेहद आकर्षक है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
6. पहलगाम
अनंतनाग में स्थित इस हिल स्टेशन को खुद नेचर ने डेकोरेट किया है। ये लोकेशन बेटाब वैली के लिए फेमस है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
7. सोनमर्ग
गांदरबल में स्थित इस हिल स्टेशन में कई बॉलीवुड मूवी की शूटिंग हुई है। इसकी खूबसूरती आपको अपलक निहारने के लिए मजबूर कर देगी । ये जगह स्कीइंग के लिए जानी जाती है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
8. शालीमार बाग़
श्रीनगर में स्थित शालीमार और निशात बाग मुगल काल की वास्तुकला की खूबसूरती को पेश करता है। एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
9. कारगिल वॉर मेमोरियल
कारगिल में स्थित यह स्मारक 1999 के कारगिल युद्ध के शहीदों को डेडीकेड किया है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
10. धार्मिक स्थल
कश्मीर अपनी वादियों के साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है। यहां वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ मंदिर जैसे पवित्र स्थान है। जहां 12 महीनों भक्तों का तांता लगा रहता है।