Hindi

ट्विटर यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ट्वीट कर कमा पाएंगे पैसे !

Hindi

ट्विटर के जरिए यूजर्स की होगी कमाई !

एलन मस्क की कंपनी ट्विटर कंटेट क्रिएटर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है। जिसके जरिए वे कमाई कर पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ट्विटर ने पेश किया मोनेटाइजेशन का फीचर

अगर आप ट्विटर पर फोटो-वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं। और आपके ट्विटर पर 500 भी फॉलोअर हैं, तो आप मॉनिटाइजेशन के लिए अप्लाई करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पैसे कमाने के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा

सबसे पहले आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। साथ ही आपके पास कम से कम 500 फॉलोवर होने चाहिए। पिछले तीन महीने में आपके ट्वीट पर 15 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

50 डॉलर की कमाई होने पर मिलेगा पेमेंट

अगर आप ट्विटर की दी गई शर्तों को पूरा करते हैं तो आप मोनेटाइजेशन के फीचर को ज्वाइन कर सकते हैं। 50 डॉलर की कमाई होने के बाद आपको पेमेंट मिल जाएगा।

Image credits: pexels
Hindi

ट्विटर Monetization के लिए कैसे करें अप्लाई ?

अगर आप इस फीचर पर अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एकाउंट सेटिंग में जाना होगा। यहां पर आपको Monetization का ऑप्शन मिल जाएगा।

Image credits: pexels
Hindi

Subscriptions लेने के बाद ही कर सकेंगे अप्लाई !

Monetization करने के लिए आपको Subscriptions और Ads revenue sharing का ऑप्शन मिलेगा। जिसे फिल करने के बाद आपको बैंक डिटेल देनी होगी।

Image credits: pexels
Hindi

पोस्ट या वीडियो के हिसाब से मिलेगा पैसा !

सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको पोस्ट या वीडियो के साथ एड दिखेंगे और उसके बदले ही आपको ट्विटर से पैसे मिलेंगे।

Image credits: pexels
Hindi

बीते दिनों बदला था ट्विटर का लोगो

एलन मस्क ने बीते दिनों ने ट्विटर की नीली चिड़िया को हटाकर X को ट्विटर का लोगो बना दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

जल्द हो सकते हैं अन्य बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को ट्विटर में जल्द ही अन्य बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

Image credits: pexels

दुबई में दिखी 'बाहुबली' कार, जिसके आगे ट्रक भी पड़े बौने !

आखिर कौन है 'स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया' ? पढ़ें ये दिलचस्प स्टोरी

सरहद पार मोहब्बत बेशुमार! PAK में अंजू के बाद अब मैडम गाओ की एंट्री

Viral News: सी-फूड में कपल को मिली बेशकीमती मोती, फिर जो हुआ...