कितनी सैलरी-कितना पेंशन पाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, कितनी लग्जरी लाइफ
World news Jan 20 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
अमेरिका के नए राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति हैं। कुछ ही देर में उनका शपथ होगा। यूएस प्रेसीडेंट के तौर पर उन्हें शानदार सैलरी, लग्जरी लाइफस्टाइल और कई जबरदस्त सुविधाएं दी जाएंगी।
Image credits: Getty
Hindi
अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी
अमेरिकी राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर सैलरी मिलती है,जो भारतीय करेंसी के मुताबिक, 2.9 करोड़ रुपए है। इसके अलावा कई अलाउंस और फैसलिटिज भी दी जाती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को पेंशन मिलती है
अमेरिका के राष्ट्रपति को पद पर रहते हुए व्हाइट हाउस, पर्सनल प्लेन और हेलीकॉप्टर जैसी कई लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं। रिटायरमेंट के बाद पेंशन के हकदार भी होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
यूएस प्रेसीडेंट को क्या-क्या सुविधाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति को 50,000 डॉलर यानी 40 लाख रुपए सालाना खर्च भत्ता दिया जाता है। 1 लाख डॉलर यानी 80 लाख रुपए की यात्राएं कर सकते हैं, जिस पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी पर टैक्स लगता है
अमेरिकी प्रेसीडेंट को 19,000 डॉलर यानी 14 लाख रुपए बतौर एंटरटेनमेंट के भत्ते सालाना दिए जाते हैं। उनकी सैलरी पर टैक्स लगता है, लेकिन उन्हें मिलने वाले भत्ते पर टैक्स नहीं लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
यूएस प्रेसीडेंट का आलीशान बंगला
अमेरिकी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस मिलता है, जिसमें 6 मंजिलें और 132 कमरे हैं। यह काफी आलीशान होता है। इसमें टेनिस कोर्ट सेलेकर स्विमिंग पूल, 51 सीटों का थिएटर और कई सुविधाएं हैं।
Image credits: Getty
Hindi
यूएस प्रेसीडेंट को बोइंग 747 विमान मिलता है
अमेरिकी राष्ट्रपति छुट्टियां मनाने मेरीलैंड के कैंप डेविड जाते हैं। वहां उनका ऑफिशियल निवास है। इसमें जिम, स्विमिंग पूल, एयरक्राफ्ट हैंगर है। उन्हें बोइंग 747 विमान भी मिलता है।