बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद भी हिंदुओं पर हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। वहां के शहरों और गांवों में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।
कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास के मुताबिक, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा है।
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- बांग्लादेश में एक हिंदू शिक्षक को मुस्लिम छात्रों द्वारा अपमानित कर उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। ये वही टीचर हैं, जो इनको पढ़ाते थे।
उन्होंने आगे लिखा- बांग्लादेश में हर दिन हजारों हिंदुओं पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला जा रहा है। उनका मकसद बांग्लादेश में काम कर रहे सभी 25 लाख हिंदुओं को वहां से हटाना है।
इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक टीचर ऑफिस में बैठे हुए हैं। इस दौरान उनके आसपास खड़े कुछ लड़के उन्हें परेशान कर रहे हैं।
इसी दौरान सिर पर लाल-हरी पट्टी बांधे हुए एक लड़का उनकी शर्ट में सिगरेट के डिब्बे को स्टेपल कर देता है। कुछ देर बाद वो उनके सिर पर पानी उड़ेल देता है।
लड़कों द्वारा इस तरह से अपमानित किए जाने के बावजूद टीचर सिर नीचे झुकाए हुए सबकुछ सहते दिख रहे हैं।
बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद अंतरिम सरकार बनी, जिसके मुखिया मोहम्मद यूनुस हैं। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन तो दिया, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है।