Hindi

पुरुषों के अंडरवियर-जूते पहनती हैं यूक्रेनी महिला सैनिक, जानें Facts

Hindi

यूक्रेन की महिला सैनिक

रूस-यूक्रेन युद्ध को करीब 2 साल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के बाद यह जंग समाप्त हो सकती है। इस बीच युद्ध के मैदान में यूक्रेन की महिला सैनिक डटी हैं।

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

यूक्रेन की महिला सैनिकों की चुनौतियां

1 साल पहले बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध की विषम चुनौतियों में यूक्रेन की महिला सैनिक ताकत से लड़ रही हैं। कुछ महिला सैनिक दुश्मन के साथ खुद से हो रहे भेदभाव से लड़ रही हैं।

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

यूक्रेन की महिला सैनिक डटकर मुकाबला कर रहीं

यूक्रेनी सशस्त्र बलों में स्पेशल यूनिट सार्जेंट आंद्रियाना आरख्ता का कहना है कि उनके खिलाफ रूसी भाषा में कई भद्दी चीजें लिखी गईं लेकिन वह आखिरी सांस तक दुश्मनों से लड़ती रहेंगी।

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

'सेना के भीतर रवैया ठीक नहीं'

2014 के बाद यूक्रेनी सेना में महिलाओं की संख्या बढ़ी है। BBC रिपोर्ट के मुताबिक, रूस से लड़ने वाली महिला सैनिकों का कहना है कि उन्हें सेना में लैंगिंग रवैये से भी लड़ना पड़ रहा है।

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

क्या यूक्रेनी सेना में महिलाओं से भेदभाव?

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के फ्रंटलाइन में अहम भूमिका निभाने वालीं एवेनिया एमराल्ड कहती हैं- स्पेशल फोर्स जॉइन करने पर उनसे कहा गया- लड़की हो यहां क्या कर रही,घर जाओ-सूप पकाओ

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

यूक्रेन के लोग महिला सैनिकों को लेकर क्या कहते हैं

यूक्रेनी महिला सैनिकों को मदद करने वाली संस्था'आर्म वुमेन नाउ चैरिटी' से जुड़ीं एवेनिया वेलिया बताती हैं कि 'समाज में मजबूत धारण है कि लड़कियां सेना में पति ढूंढने जाती हैं।'

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

यूक्रेन की महिला सैनिकों के पास अपनी वर्दी नहीं

बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सेना में महिलाओं के पास वर्दी नहीं है। उन्हें पुरुषों के अंडरवियर, बड़े साइज वाले जूते, बुलेटफ्रूफ जैकेट जैसे पुरुष सैनिकों के कपड़े दिए जाते हैं

Image credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls
Hindi

यूक्रेनी महिला सैनिकों के पास वर्दी क्यों नहीं

रिपोर्ट में बताया, यूक्रेन के तत्कालीन उप रक्षामंत्री हन्ना मलयार ने कहा था 'उनकी वर्दी पुरुष सैनिकों के लिए डिजाइन की गई है।महिला वर्दी के लिए उन्हें ऑनलाइन जेनेरिक किट लेनी होगी'

Image Credits: Instagram@Ukrainian.militiarygirls