Hindi

जिस यूक्रेन जा रहे PM मोदी, वहां इंसान ही इंसान का खाने लगे थे मांस

Hindi

यूक्रेन की सीमाएं

यूक्रेन पूर्वी यूरोप का खूबसूरत और प्राचीन देश है। इसकी सीमाएं पूर्व में रूस, उत्तर में बेलारूस, पोलैंड-स्लोवाकिया, पश्चिम में हंगरी, दक्षिण में काला सागर और अजोव सागर से मिलती हैं

Image credits: Freepik
Hindi

खूबसूरत लड़कियों का देश है यूक्रेन

यूक्रेन की राजधानी कीव है, जो वहां का सबसे बड़ा शहर भी है। कीव को 'खूबसूरत महिलाओं का शहर' भी कहते हैं। यूक्रेन की कई बातें इसे काफी दिलचस्प बनाती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

शराब पीने में यूक्रेन के लोग आगे

WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में शराब खपत मामले में यूक्रेन का नंबर 6वां हैं। यहां का हर आदमी साल में 14 लीटर शराब पी जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

यूक्रेन में सबसे गहरा रेलवे स्टेशन

दुनिया में सबसे गहराई में बना रेलवे स्टेशन यूक्रेन में ही है। इसका नाम 'आर्सेनल्ना मेट्रो स्टेशन' है। यह स्टेशन जमीन से 105.5 मीटर यानी 346 फीट नीचे बना है।

Image credits: Freepik
Hindi

यूक्रेन में सबसे लंबा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट

यूक्रेन के लोगों को म्यूजिक काफी पसंद है।दुनिया का सबसे लंबा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (संगीत वाद्ययंत्र) यहीं बनता है। लकड़ी से बनने वाले सींग के आकार के वाद्ययंत्र का नाम ट्रेंबिटा है

Image credits: Freepik
Hindi

दाए हाथ में वेडिंग रिंग पहनते हैं यूक्रेन कपल्स

ज्यादातर देशों में शादी के समय कपल बाएं हाथ की उंगली में वेडिंग रिंग पहनाते हैं लेकिन यूक्रेन में ठीक इसका उलटा है। वहां दाएं हाथ में वेडिंग रिंग कपल्स पहनाते हैं, जो एक परंपरा है।

Image credits: Freepik
Hindi

यूक्रेन में इंसानों का मांस खाने लगे थे लोग

1932-33 में यूक्रेन सोवियत संघ का हिस्सा था, तब वहां भयंकर अकाल पड़ा। भूखमरी इतनी बढ़ी कि इंसान ही इंसान का मांस खाने लगा। तब करीब 2,500 लोगों को नरभक्षण के लिए अरेस्ट किया गया था।

Image credits: Freepik@vladimirpolikarpov

Israel की सरकार से लड़ो वरना मरने को तैयार रहो,बंधकों को किसने दी धमकी

भूलभुलैया सड़कें, खूबसूरत मैदान..एडवेंचर से भरपूर Ukraine के 10 Places

दुनिया का सबसे बड़ा देश है रूस, जानें इसके बारे में 10 रोचक बातें

Israel पर हमला न करके भी Iran ने बढ़ाई नेतन्याहू की टेंशन, जानें कैसे