Israel की सरकार से लड़ो वरना मरने को तैयार रहो,बंधकों को किसने दी धमकी
World news Aug 21 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हमास की इजराइल को खुली धमकी
इजराइल जहां गाजा पर लगातार हमले कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हमास भी हार मानने को राजी नहीं। इसी बीच, हमास ने इजराइली बंधकों के रिश्तेदारों को धमकी दी है।
Image credits: Getty
Hindi
बंधकों के रिश्तेदारों को धमकी भरे फोन कर रहे हमास आतंकी
हमास लगातार इजराइली बंधकों और उनके रिश्तेदारों को धमकी भरे फोन और मैसेज भेज रहे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि आप इजराइली सरकार से लड़ो।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सरकार से लड़ो वरना मरने को तैयार रहो
इतना ही नहीं, हमास की ओर से भेजे जाने वाले संदेशों में साफ धमकी दी गई है कि अगर आप लोग इजराइल की सरकार से नहीं लड़ेंगे तो अपने परिजनों से हाथ धो बैठेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के आतंकी पैसों की भी कर रहे डिमांड
हमास के कुछ आतंकी तो धमकी देने के साथ ही पैसों की डिमांड भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि पैसा दिए बिना वो किसी भी हालत में बंधकों को नहीं छोड़ेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
बंधकों के परिजनों ने की इजराइली सरकार से शिकायत
इजराइली बंधकों के परिजनों ने हमास से इस तरह की धमकियां मिलने की बाद सरकार से शिकायत की है। इसके बाद इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेट नंबरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास से मिल रही धमकियों के पीछे ईरान का हाथ होने का शक
कहा जा रहा है कि हमास से मिल रही इन धमकियों के पीछे ईरान का भी हाथ हो सकता है। बता दें कि इससे पहले 6 इजराइली बंधकों के शव मिले थे।
Image credits: Getty
Hindi
हमास आतंकियों ने इजराइल के 250 लोगों को बनाया था बंधक
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। बाद में कुछ लोगों को छोड़ दिया, लेकिन अब भी 110 लोग हमास की कैद में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में अब तक ली 40 हजार से ज्यादा जानें
हमले के जवाब में इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में अब तक गाजा में 40 हजार लोगों की जान ले ली है, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।