Hindi

सुंदर लड़की+मोटा कैश! बच्चा पैदा करने कहां मिल रहा ये गोल्डन ऑफर

Hindi

घटती जन्मदर से जूझ रहा चीन

जनसंख्या नियंत्रण के लिए चीन ने अपने देश में इतने कठोर नियम लागू किए कि उनके पास यूथ पॉपुलेशन का संकट आ गया है।

Image credits: freepik
Hindi

युवाओं से शादी और बच्चे पैदा करने के लिए कह रही सरकार

हालात ये है कि अब चीनी सरकार युवाओं से शादी और बच्चा पैदा करने के लिए हाथ-पांव जोड़ रही है।

Image credits: freepik
Hindi

शादी करने वाले कपल्स को कैश बांट रहा चीन

यहां तक कि चीन में अब शादी करने पर जोड़ों को भर-भरकर कैश दिया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

चीन के कई प्रांतों में शादी के बदले दिया जा रहा Cash

चीन के इस कपल का नाम झांग गैंग और वेंग लिनबिन है, जिन्हें अफसरों ने शादी के बदले नोट बांटे। चीन में शांक्सी प्रांत के अलावा कई राज्यों में जोड़ों को पैसे का ऑफर दिया जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

शादी के लिए जोड़ों को दे रहे 200-300 डॉलर

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद चीन के इस जोड़े ने अफसरों से मिले कैश को दिखाया। इन्हें 1500 युआन (200 डॉलर) यानी करीब 17,500 रुपए मिले।

Image credits: freepik
Hindi

जन्मदर बढ़ाने में कारगर साबित होगी सरकार की ये पॉलिसी

शादी कर ईनाम जीतने वाले जोड़े का कहना है कि सरकार की ये पॉलिसी वैवाहिक और रोमांटिक स्थिति को सुधारने के साथ ही जन्मदर को बढ़ाने में भी असरदार साबित होगी।

Image credits: freepik
Hindi

चीन में क्यों शादी से डर रहे युवा

दरअसल, चीन में 35 साल की उम्र होते होते ज्यादातर कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल देती हैं, जिसके चलते युवा आबादी शादी के ख्याल से भी डरने लगी है।

Image credits: freepik
Hindi

शादी के नाम से ही घबरा रहीं चीनी लड़कियां

खासकर चीन की लड़कियां तो शादी के नाम से ही घबरा रही हैं। चीन सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2023 की तुलना में 2024 में वहां शादियों में बड़ी गिरावट आई है।

Image credits: freepik

JNU से भी छोटा देश,जहां रहते सिर्फ करोड़पति, लेकिन रहने को घर तक नहीं

हर दिन 18 एकड़ Pizza खा जाते हैं अमेरिकी, दिमाग हिला देंगे 10 Facts

बूझो तो जानें! वो अक्षर जो नहीं मिलेगा किसी अमेरिकी स्टेट के नाम में

अमेरिका की 10 सबसे बड़ी इमारतें, 1 तो आधा KM से भी ज्यादा ऊंची