Hamas की इजराइल को नई धमकी, बंधकों की जिंदगी को लेकर कही बड़ी बात
World news Dec 11 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हमास ने दी बंधकों को जान से मारने की धमकी
हमास-इजराइल जंग के बीच खुद को कमजोर पाता देख हमास ने बंधकों को जान से मारने की धमकी दे डाली है।
Image credits: Getty
Hindi
मांगे पूरी नहीं हुईं तो एक भी बंधक जिंदा नहीं बचेगा
हमास ने कहा है कि अगर इजराइल हमारी मांगें पूरी नहीं करता है तो हम एक भी बंधक को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
हमास की कैद में अब भी 137 बंधक
Hamas ने इजराइल के बंधकों को छोड़ने के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग रखी है। बता दें कि हमास की कैद में अब भी इजराइल के 137 बंधक हैं।
Image credits: Social media
Hindi
हमास ने छोड़े थे इजराइल के 105 बंधक
इससे पहले सीजफायर के दौरान हमास ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इजराइल के 105 बंधकों को छोड़ा था।
Image credits: Getty
Hindi
24 घंटे में हमास के 240 ठिकाने तबाह
बता दें कि इजराइल की सेना ने पिछले 24 घंटे में हमास के 240 ठिकाने तबाह किए हैं। इसके साथ ही अब तक 100 से ज्यादा मस्जिदों को भी निशाना बनाया है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा की मस्जिदों-अस्पतालों में हमास के ठिकाने
गाजा में मस्जिदों और अस्पताल के नीचे हमास के आतंकी ठिकाने मिले हैं। शहर के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के नीचे हमास की सुरंगे मिली हैं, जहां से आतंकी हमले कर रहे थे।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के अंत की शुरुआत
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में आतंकी सरेंडर कर रहे हैं। ये हमास के खात्मे की शुरुआत है। गाजा से हमास का कंट्रोल धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
अब तक Hamas के 7 हजार से ज्यादा आतंकी ढेर
7 अक्टूबर से शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में अब तक गाजा के 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें हमास के 7 हजार आतंकी शामिल हैं।