हमास-इजराइल जंग के बीच खुद को कमजोर पाता देख हमास ने बंधकों को जान से मारने की धमकी दे डाली है।
हमास ने कहा है कि अगर इजराइल हमारी मांगें पूरी नहीं करता है तो हम एक भी बंधक को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
Hamas ने इजराइल के बंधकों को छोड़ने के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग रखी है। बता दें कि हमास की कैद में अब भी इजराइल के 137 बंधक हैं।
इससे पहले सीजफायर के दौरान हमास ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इजराइल के 105 बंधकों को छोड़ा था।
बता दें कि इजराइल की सेना ने पिछले 24 घंटे में हमास के 240 ठिकाने तबाह किए हैं। इसके साथ ही अब तक 100 से ज्यादा मस्जिदों को भी निशाना बनाया है।
गाजा में मस्जिदों और अस्पताल के नीचे हमास के आतंकी ठिकाने मिले हैं। शहर के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के नीचे हमास की सुरंगे मिली हैं, जहां से आतंकी हमले कर रहे थे।
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में आतंकी सरेंडर कर रहे हैं। ये हमास के खात्मे की शुरुआत है। गाजा से हमास का कंट्रोल धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।
7 अक्टूबर से शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में अब तक गाजा के 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें हमास के 7 हजार आतंकी शामिल हैं।