Hindi

इस हसीना के लिए सुंदरता बनी मुसीबत, एक खास डर से दोस्तों ने किया बैन

Hindi

मरीना स्मिथ को पार्टी में नहीं बुलातीं सहेलियां

इन्फ्लुएंसर और मॉडल मरीना स्मिथ के लिए सुंदरता मुसीबत बन गई है। सहेलियां उन्हें पार्टी में नहीं बुलातीं इस डर से कि उनके पति या प्रेमी मरीना के दीवाने हो जाएंगे।

Image credits: Instagram-marinasmithoficial
Hindi

क्रिसमस डिनर से बैन हुईं मरीना

34 साल की मरीना को इस साल अकेले छुट्टियां बितानी होंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि दोस्तों ने मुझे क्रिसमस डिनर से बैन कर दिया है।

Image credits: Instagram-marinasmithoficial
Hindi

मरीना से असुरक्षित महसूस करती हैं उनकी सहेलियां

मरीना ने कहा कि मेरी सहेलियां मुझसे असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्हें लगता है कि मैं उनके पुरुषों को चुरा लूंगी। मैं उनके पतियों और बॉयफ्रेंड को लुभा सकती हूं।

Image credits: Instagram-marinasmithoficial
Hindi

मिस बुमबुम विजेता हैं मरीना

ब्राजील के साओ पाउलो की पूर्व मिस बुमबुम विजेता मरीना ने कहा कि मैं खूबसूरत हूं, लेकिन यह कोई कारण नहीं है कि कोई मुझे छोड़ दे।

Image credits: Instagram-marinasmithoficial
Hindi

सहेलियों के पार्टनर से दूर रहती हैं मरीना स्मिथ

मरीना स्मिथ ने कहा कि मैं अपनी सहेलियों के पार्टनर के साथ प्रेम संबंध नहीं बनाती। मैं अच्छा महसूस करने के लिए कपड़े पहनती हूं। समस्या मेरे साथ नहीं है।

Image credits: Instagram-marinasmithoficial
Hindi

असुरक्षा की भावना ने कई दोस्त छीन लिए

मरीना ने कहा कि कई लड़कियां पहले मेरी अच्छी दोस्त थीं, लेकिन शादी या किसी से प्यार करने के बाद उन्होंने मुझसे दूरी बना ली। असुरक्षा की भावना के चलते मैंने कई अच्छे दोस्त खो दिए।

Image credits: Instagram-marinasmithoficial
Hindi

अकेली महसूस करती हैं मरीना स्मिथ

मरीना स्मिथ के लिए दोस्तों द्वारा दूरी बनाना दुखदायी अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कई बार अकेली महसूस करती हूं। मैं ऐसे कार्यक्रमों में नहीं जाती जहां जोड़े जाते हैं।

Image credits: Instagram-marinasmithoficial
Hindi

स्मिथ ने कहा सीमित है मेरा सामाजिक जीवन

स्मिथ ने कहा, "अकेली होने के कारण मेरा सामाजिक जीवन सीमित है। मेरे दोस्त अक्सर अपने साथियों के साथ बाहर जाते हैं। मेरा अकेली और आकर्षक होना उनके लिए असुरक्षा की वजह बन गया है।"

Image credits: Instagram-marinasmithoficial

सीरिया के 10 Shocking Facts: गृह युद्ध ने ली 5 लाख लोगों की जान

कॉन्सर्ट के लिए ख़ास अंडरगारमेंट, जानिए क्या है खास, मिनटों में बिका

Israel ने इस 1 डर से सीरिया पर दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें

सीरियाई राष्ट्रपति असद ही नहीं इन नेताओं को भी भागना पड़ा देश छोड़कर