सीरिया में बशर अल असद के भागने के बाद वहां इजराइल ने हमला शुरू कर दिया है। इजराइली वायु सेना ने सोमवार को सीरिया में 100 से ज्यादा हवाई हमले किए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के ये हमले सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास बरजाह साइंटिफिक रिसर्च सेंटर के आसपास हुए हैं।
इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार का कहना है कि हमने सीरिया के हथियार ठिकानों पर हमले किए हैं। पश्चिमी देशों को आशंका है कि असद सरकार ने यही पर रासायनिक हथियार छुपा रखे हैं।
इससे पहले इजराइल ने 50 साल में पहली बार सीरिया बॉर्डर पार कर वहां के गोलन हाइट्स वाले हिस्से में अपनी सेना भेजकर बफर जोन पर कब्जा कर लिया था।
इजराइली सेना अब दक्षिणी सीरिया के कटाना शहर के पास पहुंच चुकी है, जो कि दमिश्क से महज 21 KM दूर है। दावा है कि इजराइली सैनिक दमिश्क के बाहरी इलाके के कई गांवों में घुस चुके हैं।
इजराइल से पहले अमेरिका ने सेंट्रल सीरिया में आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों पर 75 से ज्यादा हमले किए। हमले में ISIS के कई लड़ाकों और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
बता दें कि सीरिया में विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई नागरिक उनके घर में घुस गए और जमकर लूटपाट की।
सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम के लीडर अबु मोहम्मद अल-जुलानी ने दमिश्क की एक मस्जिद में लोगों को संबोधित किया।
बता दें कि सीरिया में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष की शुरुआत 27 नवंबर से हुई। वहीं, 1 दिसंबर को विद्रोही गुट HTS ने अलेप्पो शहर पर जबकि 5 को हमा शहर पर कब्जा कर लिया।
6 दिसंबर को दारा, 7 को सीरिया के होम्स शहर पर कब्जा किया। इसके बाद 8 दिसंबर को विद्रोही गुट के लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क में घुसकर फतेह पाई।