म्यूजिक कंसर्ट में बाथरूम से मुक्ति, स्पेशल डायपर लांच होते बिका
म्यूजिक शो और कंसर्ट्स के प्रति लोगों की दीवानगी अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स बेचने का कंपनियों को मौका दे रही है। म्यूजिक शो के लिए स्पेशल अंडरगारमेंट लांच किया गया है।
World news Dec 12 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:social media
Hindi
लांच होते बिका
म्यूजिक कंसर्ट्स के डाईहार्ड फैंन्स इस अंडरगारमेंट को खूब पसंद कर रहे। इसके लांच होते ही यह मुंहमागी कीमतों पर बिक गया।
Image credits: social media
Hindi
शो के दौरान बाथरूम ब्रेक से मुक्ति
फेवरेट सिंगर का शो एक भी सेकेंड मिस न हो इसके लिए स्पेशल अंडरवियर लांच किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
एक भी पल शो नहीं मिस करने वालों के लिए अंडरवियर
यह उन फैन्स के लिए है जो एक भी पल अपने फेवरेट शो के दौरान बाथरूम ब्रेक के लिए मिस नहीं करना चाहते।
Image credits: social media
Hindi
एक अंडरवियर की कीमत 6 हजार
स्पेशल अंडरवियर की कीमत 6 हजार रुपये है। इसे लिक्विड डेथ और डिपेंड नाम की कंपनी ने साझा लांच किया है।
Image credits: social media
Hindi
मेटलकोर बैंड के ड्रमर कर रहे प्रमोट
डायपर वाले अंडरवियर को एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में मेटलकोर बैंड कन्वर्ज के ड्रमर बेन कोलर ने प्रमोट किया है। कोलर ने कहा:बाथरूम के लिए म्यूजिक नहीं रोका जा सकता।
Image credits: social media
Hindi
बाथरूम के लिए म्यूजिक नहीं रोक सकते
डायपर वाले अंडरवियर को एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में मेटलकोर बैंड कन्वर्ज के ड्रमर बेन कोलर ने प्रमोट किया है। कोलर ने कहा:बाथरूम के लिए म्यूजिक नहीं रोका जा सकता।
Image credits: social media
Hindi
यह है खासियत
इसे पहनने के बाद पानी पीते हुए म्यूजिक का मजा लीजिए और बाथरूम जाने की जरूरत नहीं होगी। यह बदबू भी नहीं करेगा।