Hindi

म्यूजिक कंसर्ट में बाथरूम से मुक्ति, स्पेशल डायपर लांच होते बिका

म्यूजिक शो और कंसर्ट्स के प्रति लोगों की दीवानगी अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स बेचने का कंपनियों को मौका दे रही है। म्यूजिक शो के लिए स्पेशल अंडरगारमेंट लांच किया गया है।

Hindi

लांच होते बिका

म्यूजिक कंसर्ट्स के डाईहार्ड फैंन्स इस अंडरगारमेंट को खूब पसंद कर रहे। इसके लांच होते ही यह मुंहमागी कीमतों पर बिक गया।

Image credits: social media
Hindi

शो के दौरान बाथरूम ब्रेक से मुक्ति

फेवरेट सिंगर का शो एक भी सेकेंड मिस न हो इसके लिए स्पेशल अंडरवियर लांच किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

एक भी पल शो नहीं मिस करने वालों के लिए अंडरवियर

यह उन फैन्स के लिए है जो एक भी पल अपने फेवरेट शो के दौरान बाथरूम ब्रेक के लिए मिस नहीं करना चाहते।

Image credits: social media
Hindi

एक अंडरवियर की कीमत 6 हजार

स्पेशल अंडरवियर की कीमत 6 हजार रुपये है। इसे लिक्विड डेथ और डिपेंड नाम की कंपनी ने साझा लांच किया है।

Image credits: social media
Hindi

मेटलकोर बैंड के ड्रमर कर रहे प्रमोट

डायपर वाले अंडरवियर को एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में मेटलकोर बैंड कन्वर्ज के ड्रमर बेन कोलर ने प्रमोट किया है। कोलर ने कहा:बाथरूम के लिए म्यूजिक नहीं रोका जा सकता।

Image credits: social media
Hindi

बाथरूम के लिए म्यूजिक नहीं रोक सकते

डायपर वाले अंडरवियर को एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में मेटलकोर बैंड कन्वर्ज के ड्रमर बेन कोलर ने प्रमोट किया है। कोलर ने कहा:बाथरूम के लिए म्यूजिक नहीं रोका जा सकता।

Image credits: social media
Hindi

यह है खासियत

इसे पहनने के बाद पानी पीते हुए म्यूजिक का मजा लीजिए और बाथरूम जाने की जरूरत नहीं होगी। यह बदबू भी नहीं करेगा।

Image credits: social media

Israel ने इस 1 डर से सीरिया पर दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें

सीरियाई राष्ट्रपति असद ही नहीं इन नेताओं को भी भागना पड़ा देश छोड़कर

सीरिया में नया झंडा, पुराने राज का अंत? जानिए पूरा इतिहास

दशकों तक जिसका था राज, उस शासक की प्रतिमा रौंदी जा रही पैरों तले