Hindi

Israel ने तोड़ी Hamas की कमर, अब जान बख्शने गिड़गिड़ा रहा सिनवार

Hindi

10 महीने से इजराइल से लड़ रहे हमास की निकली हेकड़ी

इजराइल-हमास के बीच 10 महीने से चल रही जंग भले ही अब भी जारी हो, लेकिन हमास की कमर टूट चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas की लीडरशिप में अब सिर्फ याह्या सिनवार ही बचा

इजराइली सेना ने हमास की टॉप लीडरशिप को खत्म कर दिया है। अब सिर्फ याह्या सिनवार ही बचा है और वो भी यहां-वहां छुप कर किसी तरह अपनी जान बचा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी जान बख्शने के लिए गिड़गिड़ा रहा याह्या सिनवार

इजराइली सेना गाजा में लगातार याह्या सिनवार को तलाश रही है। वहीं सिनवार भी अपनी जान बचाने के लिए जल्द से जल्द इजराइल से शांति समझौता करना चाहता है।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी जानमाल की गारंटी पर इजराइल से समझौता चाहता है Sinwar

अरबी अखबार अशरक अल-अवसत ने मिस्र के खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमास सरगना याह्या सिनवार इजरायल के साथ ऐसा समझौता चाहता है, जिसमें उसकी खुद की जान-माल की गारंटी हो।

Image credits: Getty
Hindi

अरबी अखबार ने सिनवार को लेकर किया बड़ा दावा

अरबी अखबार ने एक रिपोर्ट में मिस्र के प्रेसिडेंट ऑफिस में काम करने वाले अफसरों के हवाले से बताया है कि याह्या सिनवार इजराइल से समझौता तो करना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों पर।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार ने ही 7 अक्टूबर को किया था इजराइल पर हमला

याह्या सिनवार वही है, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमले को लीड किया था। इस हमले में हमास आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें 110 लोग अब भी हमास की कैद में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा में ली 40 हजार जानें

हमास के इस हमले के बाद ही इजराइल ने पलटवार किया था। तब से अब तक गाजा में 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में Gaza की 60 प्रतिशत इमारतें जमींदोज

इजराइल के हमले में मरनेवालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही गाजा की 60 प्रतिशत इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं।

Image Credits: Getty