इजराइल-हमास के बीच 10 महीने से चल रही जंग भले ही अब भी जारी हो, लेकिन हमास की कमर टूट चुकी है।
इजराइली सेना ने हमास की टॉप लीडरशिप को खत्म कर दिया है। अब सिर्फ याह्या सिनवार ही बचा है और वो भी यहां-वहां छुप कर किसी तरह अपनी जान बचा रहा है।
इजराइली सेना गाजा में लगातार याह्या सिनवार को तलाश रही है। वहीं सिनवार भी अपनी जान बचाने के लिए जल्द से जल्द इजराइल से शांति समझौता करना चाहता है।
अरबी अखबार अशरक अल-अवसत ने मिस्र के खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमास सरगना याह्या सिनवार इजरायल के साथ ऐसा समझौता चाहता है, जिसमें उसकी खुद की जान-माल की गारंटी हो।
अरबी अखबार ने एक रिपोर्ट में मिस्र के प्रेसिडेंट ऑफिस में काम करने वाले अफसरों के हवाले से बताया है कि याह्या सिनवार इजराइल से समझौता तो करना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों पर।
याह्या सिनवार वही है, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमले को लीड किया था। इस हमले में हमास आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें 110 लोग अब भी हमास की कैद में हैं।
हमास के इस हमले के बाद ही इजराइल ने पलटवार किया था। तब से अब तक गाजा में 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
इजराइल के हमले में मरनेवालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही गाजा की 60 प्रतिशत इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं।