Israel की मार से दहशत में Hamas, गिड़गिड़ाते हुए बोला-रोक दो जंग
Hindi

Israel की मार से दहशत में Hamas, गिड़गिड़ाते हुए बोला-रोक दो जंग

इजराइल ने गाजा में हफ्तेभर में लीं 800 जान
Hindi

इजराइल ने गाजा में हफ्तेभर में लीं 800 जान

इजराइल ने पिछले एक हफ्ते में Gaza पर हमले कर हमास के 800 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है। रमजान के महीने में भी इजराइल ने आतंकी संगठन को बिल्कुल नहीं बख्शा।

Image credits: Getty
इजराइल की मार से दहशत में आया Hamas
Hindi

इजराइल की मार से दहशत में आया Hamas

इजराइल के हमले से हमास दहशत में आ गया और अब दोबारा सीजफायर के लिए राजी होता दिख रहा है।

Image credits: Getty
इजराइली बंधकों को छोड़ने पर राजी हुआ हमास
Hindi

इजराइली बंधकों को छोड़ने पर राजी हुआ हमास

शनिवार को हमास ने 50 दिन के युद्ध विराम के बदले 5 इजराइली बंधकों को छोड़ने पर सहमति जताई है। हमास के प्रमुख खलील अल-हय्या के मुताबिक, वो ईद के दिन 5 बंधकों को रिहा कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सरेंडर किए बिना Gaza नहीं छोड़ सकेंगे Hamas के नेता

वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेताओं को सरेंडर करने पर ही गाजा छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने 18 मार्च को तोड़ा सीजफायर

बता दें कि इजराइल-हमास में 19 जनवरी को कतर में सीजफायर समझौता हुआ था, लेकिन 18 मार्च को इजराइल ने गाजा में एयरस्ट्राइक कर दी, जिसके बाद ये खत्म हो गया था।

Image credits: X/Twitter
Hindi

इजराइल के 58 बंधक अब भी हमास की कैद में

इजराइल का कहना है कि हमास की कैद में अब भी उसके 58 बंधक हैं, जिनमें से 34 की मौत हो चुकी है और सिर्फ 24 ही जिंदा बचे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने की 10 जिंदा बंधकों को रिहा करने की मांग

इजराइल का कहना है कि हमास 24 जिंदा बंधकों में से 10 को रिहा करे तभी 50 दिन का युद्धविराम समझौता लागू होगा। वहीं, हमास का कहना है इजराइल कब्जा बंद करे तभी हम हथियार रखेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

17 महीनों में 50 हजार से ज्यादा मौतें

इजराइल ने पिछले 17 महीनों के दौरान गाजा में 50,000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इसके अलावा 1.10 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

15 साल में भी साफ नहीं होगा Gaza का मलबा

गाजा में इमारतों के ढहने से इतना मलबा इकट्ठा हो चुका है कि हर दिन 100 ट्रक साफ करें तो भी इसे हटाने में 15 साल लग जाएंगे।

Image credits: Getty

Israel ने हफ्तेभर में लीं 800 जान, Gaza में हर दिन की 114 हत्याएं

Myanmar: कांपी धरती,पलक झपकते कब्रस्तान बना 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल

सूर्यग्रहण पर कंफ्यूज हो जाते हैं चिड़िया, पेड़, जानवर? जानें 10 Facts

बिना अंडरवियर बाहर निकलना खतरों से खाली नहीं! बैंकॉक के 10 दिलचस्प Facts