इजराइल ने पिछले एक हफ्ते में Gaza पर हमले कर हमास के 800 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है। रमजान के महीने में भी इजराइल ने आतंकी संगठन को बिल्कुल नहीं बख्शा।
इजराइल के हमले से हमास दहशत में आ गया और अब दोबारा सीजफायर के लिए राजी होता दिख रहा है।
शनिवार को हमास ने 50 दिन के युद्ध विराम के बदले 5 इजराइली बंधकों को छोड़ने पर सहमति जताई है। हमास के प्रमुख खलील अल-हय्या के मुताबिक, वो ईद के दिन 5 बंधकों को रिहा कर सकते हैं।
वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेताओं को सरेंडर करने पर ही गाजा छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि इजराइल-हमास में 19 जनवरी को कतर में सीजफायर समझौता हुआ था, लेकिन 18 मार्च को इजराइल ने गाजा में एयरस्ट्राइक कर दी, जिसके बाद ये खत्म हो गया था।
इजराइल का कहना है कि हमास की कैद में अब भी उसके 58 बंधक हैं, जिनमें से 34 की मौत हो चुकी है और सिर्फ 24 ही जिंदा बचे हैं।
इजराइल का कहना है कि हमास 24 जिंदा बंधकों में से 10 को रिहा करे तभी 50 दिन का युद्धविराम समझौता लागू होगा। वहीं, हमास का कहना है इजराइल कब्जा बंद करे तभी हम हथियार रखेंगे।
इजराइल ने पिछले 17 महीनों के दौरान गाजा में 50,000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इसके अलावा 1.10 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
गाजा में इमारतों के ढहने से इतना मलबा इकट्ठा हो चुका है कि हर दिन 100 ट्रक साफ करें तो भी इसे हटाने में 15 साल लग जाएंगे।