इजराइल-हमास के बीच जंग रमजान में भी थमती नहीं दिख रही है। बीते दो दिनों में IDF ने उत्तरी गाजा में हमास के एक प्रवक्त समेत 7 लोगों की जान ले ली।
पिछले एक हफ्ते से गाजा में जारी इजराइली हमलों में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।
यानी इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में हर एक दिन Gaza में 114 लोगों को मौत के घाट उतारा है। यहूदी सरकार का कहना है कि सीजफायर टूटने की सबसे बड़ी वजह हमास की अकड़ है।
दूसरी ओर, हमास का आरोप है कि इजराइल ने जानबूझकर हवाई हमले करते हुए संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
इजराइल ने गाजा के अलावा लेबनान की राजधानी बेरूत पर भी एयरस्ट्राइक की है। इजराइल-हिजबुल्ला में सीजफायर के बाद इसे पहला हमला माना जा रहा है।
इजराइल-हिजबुल्ला के बीच नवंबर 2024 में सीजफायर हुआ था, जिसमें अमेरिका की अहम भूमिका थी। हालांकि, IDF के ताजा हमले एक बार फिर टेंशन बढ़ाने का काम करेंगे।
IDF का कहना है कि लेबनान के इलाके से नॉर्थ इजराइल में रॉकेट दागे गए, जिसके जवाब में हमने बेरूत पर हमले का फैसला किया।
इजराइली सेना ने साउथ बेरूत के घनी आबादी वाले हदाथ इलाके में लोगों को इमारतें खाली करने का आदेश दिया। कुछ घंटे बाद IDF ने वहां हवाई हमले शुरू कर दिए।
IDF का कहना है कि उसने उन बिल्डिंगों को निशाना बनाया है, जहां हिजबुल्लाह ने हथियार छुपा रखे हैं। वहीं हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागने की खबरों से साफ इनकार किया है।