Israel ने हफ्तेभर में लीं 800 जान, Gaza में हर दिन की 114 हत्याएं
World news Mar 28 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Wikipedia
Hindi
रमजान में भी Gaza पर हमले नहीं रोक रहा Israel
इजराइल-हमास के बीच जंग रमजान में भी थमती नहीं दिख रही है। बीते दो दिनों में IDF ने उत्तरी गाजा में हमास के एक प्रवक्त समेत 7 लोगों की जान ले ली।
Image credits: Getty
Hindi
हफ्तेभर में गाजा में मारे गए 800 लोग
पिछले एक हफ्ते से गाजा में जारी इजराइली हमलों में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास की अकड़ ने तोड़ा सीजफायर
यानी इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में हर एक दिन Gaza में 114 लोगों को मौत के घाट उतारा है। यहूदी सरकार का कहना है कि सीजफायर टूटने की सबसे बड़ी वजह हमास की अकड़ है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास बोला-जानबूझकर हमले कर रहा इजराइल
दूसरी ओर, हमास का आरोप है कि इजराइल ने जानबूझकर हवाई हमले करते हुए संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza के साथ ही हिजबुल्लाह पर भी बरसाए बम
इजराइल ने गाजा के अलावा लेबनान की राजधानी बेरूत पर भी एयरस्ट्राइक की है। इजराइल-हिजबुल्ला में सीजफायर के बाद इसे पहला हमला माना जा रहा है।
Image credits: X/Twitter
Hindi
इजराइली हमले के बाद फिर बढ़ेगी टेंशन
इजराइल-हिजबुल्ला के बीच नवंबर 2024 में सीजफायर हुआ था, जिसमें अमेरिका की अहम भूमिका थी। हालांकि, IDF के ताजा हमले एक बार फिर टेंशन बढ़ाने का काम करेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने क्यों किया लेबनान पर हमला
IDF का कहना है कि लेबनान के इलाके से नॉर्थ इजराइल में रॉकेट दागे गए, जिसके जवाब में हमने बेरूत पर हमले का फैसला किया।
Image credits: Getty
Hindi
बेरूत के हदाथ इलाके में IDF की एयरस्ट्राइक
इजराइली सेना ने साउथ बेरूत के घनी आबादी वाले हदाथ इलाके में लोगों को इमारतें खाली करने का आदेश दिया। कुछ घंटे बाद IDF ने वहां हवाई हमले शुरू कर दिए।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह के हथियार डिपो पर किया हमला
IDF का कहना है कि उसने उन बिल्डिंगों को निशाना बनाया है, जहां हिजबुल्लाह ने हथियार छुपा रखे हैं। वहीं हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागने की खबरों से साफ इनकार किया है।