Israel ने हफ्तेभर में लीं 800 जान, Gaza में हर दिन की 114 हत्याएं
Hindi

Israel ने हफ्तेभर में लीं 800 जान, Gaza में हर दिन की 114 हत्याएं

रमजान में भी Gaza पर हमले नहीं रोक रहा Israel
Hindi

रमजान में भी Gaza पर हमले नहीं रोक रहा Israel

इजराइल-हमास के बीच जंग रमजान में भी थमती नहीं दिख रही है। बीते दो दिनों में IDF ने उत्तरी गाजा में हमास के एक प्रवक्त समेत 7 लोगों की जान ले ली।

Image credits: Getty
हफ्तेभर में गाजा में मारे गए 800 लोग
Hindi

हफ्तेभर में गाजा में मारे गए 800 लोग

पिछले एक हफ्ते से गाजा में जारी इजराइली हमलों में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।

Image credits: Getty
हमास की अकड़ ने तोड़ा सीजफायर
Hindi

हमास की अकड़ ने तोड़ा सीजफायर

यानी इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में हर एक दिन Gaza में 114 लोगों को मौत के घाट उतारा है। यहूदी सरकार का कहना है कि सीजफायर टूटने की सबसे बड़ी वजह हमास की अकड़ है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास बोला-जानबूझकर हमले कर रहा इजराइल

दूसरी ओर, हमास का आरोप है कि इजराइल ने जानबूझकर हवाई हमले करते हुए संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza के साथ ही हिजबुल्लाह पर भी बरसाए बम

इजराइल ने गाजा के अलावा लेबनान की राजधानी बेरूत पर भी एयरस्ट्राइक की है। इजराइल-हिजबुल्ला में सीजफायर के बाद इसे पहला हमला माना जा रहा है।

Image credits: X/Twitter
Hindi

इजराइली हमले के बाद फिर बढ़ेगी टेंशन

इजराइल-हिजबुल्ला के बीच नवंबर 2024 में सीजफायर हुआ था, जिसमें अमेरिका की अहम भूमिका थी। हालांकि, IDF के ताजा हमले एक बार फिर टेंशन बढ़ाने का काम करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने क्यों किया लेबनान पर हमला

IDF का कहना है कि लेबनान के इलाके से नॉर्थ इजराइल में रॉकेट दागे गए, जिसके जवाब में हमने बेरूत पर हमले का फैसला किया।

Image credits: Getty
Hindi

बेरूत के हदाथ इलाके में IDF की एयरस्ट्राइक

इजराइली सेना ने साउथ बेरूत के घनी आबादी वाले हदाथ इलाके में लोगों को इमारतें खाली करने का आदेश दिया। कुछ घंटे बाद IDF ने वहां हवाई हमले शुरू कर दिए।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के हथियार डिपो पर किया हमला

IDF का कहना है कि उसने उन बिल्डिंगों को निशाना बनाया है, जहां हिजबुल्लाह ने हथियार छुपा रखे हैं। वहीं हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागने की खबरों से साफ इनकार किया है।

Image credits: Getty

Myanmar: कांपी धरती,पलक झपकते कब्रस्तान बना 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल

सूर्यग्रहण पर कंफ्यूज हो जाते हैं चिड़िया, पेड़, जानवर? जानें 10 Facts

बिना अंडरवियर बाहर निकलना खतरों से खाली नहीं! बैंकॉक के 10 दिलचस्प Facts

म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें, कांप उठेगा कलेजा