World news

इजराइल ने 1 के बदले मारे 21, Gaza में Hamas को रुलाए खून के आंसू

Image credits: Getty

5 महीने ये चल रहा इजराइल-हमास युद्ध

इजराइल-हमास जंग को 5 महीने से ज्यादा हो चुका है। इस दौरान इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की मौत के बदले गाजा में 21 लोगों की जान ली है।

Image credits: Getty

इजराइल में 1500 तो गाजा में मारे गए 32000 लोग

जंग में इजराइल के 1500 लोग मारे गए हैं, वहीं गाजा में अब तक 32000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक के बदले हमास के 20 से ज्यादा लोग मारे हैं।

Image credits: Getty

गाजा में 70 हजार से ज्यादा लोग घायल

इजराइल-हमास जंग में सिर्फ गाजा में ही 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है।

Image credits: Getty

अमेरिका ने फिर दोहराई सीजफायर की बात

बड़े पैमाने पर हुए नरसंहार के बाद अब अमेरिका सीजफायर के लिए तैयार हो गया है। इजराइल-हमास जंग रोकने पर UNSC में आए प्रपोजल पर वीटो करने के बाद अब अमेरिका युद्ध रोकना चाहता है।

Image credits: Getty

इजराइली बंधकों की रिहाई के बिना संभव नहीं सीजफायर

इजराइल-हमास जंग को रोकने के लिए UNSC में जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें इजराइली बंधकों की रिहाई सबसे बड़ा मुद्दा होगा। यानी बंधकों की रिहाई के बिना सीजफायर संभव नहीं है।

Image credits: Getty

आखिर क्यों सीजफायर पर वीटो करता रहा अमेरिका

अमेरिका ने सीजफायर के सभी प्रपोजल पर इसलिए वीटो किया, क्योंकि उनमें अब तक अमेरिका ने इसलिए प्रस्ताव खारिज किए हैं, क्योंकि उनमें सिर्फ सीजफायर की बात थी, न कि बंधकों की रिहाई।

Image credits: Getty

हमास के आतंकियों ने 250 इजराइली नागरिकों को बनाया था बंधक

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों के बाद हमास के आतंकी 250 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

Image credits: Getty

हमास ने बाद में 107 नागरिकों को किया था रिहा

बाद में 24 से 30 नवंबर के बीच कुछ दिनों के लिए सीजफायर हुआ था, जिसमें हमास ने 107 बंधकों को रिहा कर दिया था।

Image credits: Getty