इजराइल-हमास जंग को 5 महीने से ज्यादा हो चुका है। इस दौरान इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की मौत के बदले गाजा में 21 लोगों की जान ली है।
जंग में इजराइल के 1500 लोग मारे गए हैं, वहीं गाजा में अब तक 32000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक के बदले हमास के 20 से ज्यादा लोग मारे हैं।
इजराइल-हमास जंग में सिर्फ गाजा में ही 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है।
बड़े पैमाने पर हुए नरसंहार के बाद अब अमेरिका सीजफायर के लिए तैयार हो गया है। इजराइल-हमास जंग रोकने पर UNSC में आए प्रपोजल पर वीटो करने के बाद अब अमेरिका युद्ध रोकना चाहता है।
इजराइल-हमास जंग को रोकने के लिए UNSC में जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें इजराइली बंधकों की रिहाई सबसे बड़ा मुद्दा होगा। यानी बंधकों की रिहाई के बिना सीजफायर संभव नहीं है।
अमेरिका ने सीजफायर के सभी प्रपोजल पर इसलिए वीटो किया, क्योंकि उनमें अब तक अमेरिका ने इसलिए प्रस्ताव खारिज किए हैं, क्योंकि उनमें सिर्फ सीजफायर की बात थी, न कि बंधकों की रिहाई।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों के बाद हमास के आतंकी 250 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
बाद में 24 से 30 नवंबर के बीच कुछ दिनों के लिए सीजफायर हुआ था, जिसमें हमास ने 107 बंधकों को रिहा कर दिया था।