Hindi

F-16 से J-10C तक पाकिस्तान के पास कितने तरह के हैं लड़ाकू विमान

Hindi

JF-17 (थंडर)

पाकिस्तान के पास 152 JF-17 (थंडर) विमान हैं। यह चीनी विमान है, जिसपर पाकिस्तान ने भी काम किया है। एक इंजन और एक सीट वाला यह मल्टिरोल फाइटर जेट है।

Image credits: X-@ForumStrategic
Hindi

J-10C

J-10C पाकिस्तानी वायुसेना का सबसे आधुनिक और ताकतवर बताया जा रहा लड़ाकू विमान है। इसकी संख्या 20 बताई जाती है। यह एक इंजन और एक सीट वाला चीनी विमान है।

Image credits: X-@ForumStrategic
Hindi

F-16

पाकिस्तान के पास अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाए गए F-16 फाइटर जेट्स हैं। इनकी संख्या 75 बताई जाती है। 1 इंजन और एक 1 वाला यह विमान पाकिस्तान का सबसे ताकतवर लड़ाकू जेट है।

Image credits: X-@CENTCOM
Hindi

मिराज 3

पाकिस्तान के पास 87 मिराज 3 मल्टिरोल फाइटर जेट्स हैं। ये भी काफी पुराने हो गए हैं।

Image credits: X-@t_leung
Hindi

F-7PG

पाकिस्तान के पास 50 से अधिक चीन द्वारा बनाए गए F-7PG इंटरसेप्टर फाइटर जेट्स हैं। इन्हें 2002 में वायु सेना में शामिल किया गया था। यह रूसी विमान MiG-21 की चीनी कॉपी है।

Image credits: X-@RealAirPower1
Hindi

मिराज 5

पाकिस्तानी वायुसेना के पास 92 मिराज 5 विमान हैं। इन्हें फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट ने बनाया है। ये पुराने पड़ चुके हैं। इनका मुख्य काम जमीन पर हमला करना है।

Image credits: X-@RealAirPower1

मोहल्ले जितनी आबादी, ताकत दुनिया में सबसे ज्यादा! वेटिकन के 7 FACTS

LGBTQ+ को मान्यता से गर्भपात तक, पोप फ्रांसिस ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

इजराइल ने Gaza में हर दिन मारे 96 लोग, कितना पहुंचा मौत का आंकड़ा?

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक मिसाइल, जानें कहां अपना अग्नि-V