Hindi

पाकिस्तान की 10 सबसे बड़ी कमजोरियां, भारत से जंग में पता चल जाएगी औकात

Hindi

1. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था

पाकिस्तान की इकोनॉमी ICU में है। विदेशी कर्ज सिर पर और खजाना खाली है। अगर भारत से जंग होता है तो पड़ोसी मुल्क ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा और शुरुआती झटकों से ही बिखर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

2. कमजोर सैन्य लॉजिस्टिक्स

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जंग सिर्फ हथियारों से नहीं, सप्लाई और लॉजिस्टिक्स से भी जीती जाती है। पाकिस्तान की सप्लाई चेन बेहद कमजोर है, जो शुरुआती 48 घंटों में ही टूट सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. कमजोर एयरफोर्स

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत की एयरफोर्स हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है, जबकि पाकिस्तान अभी भी उतना मजबूत नहीं है। जिसकी वजह से आसमान में ज्यादा देर टिक नहीं सकता है।

Image credits: Gemini
Hindi

4. आंतरिक आतंकवाद

खुद के घर में बैठे आतंकी गुट पाकिस्तान को अंदर ही आंदर खा रहे हैं। जंग के माहौल में ये ग्रुप पाकिस्तानी सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5. डूबता विदेशी सपोर्ट

विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि आज दुनिया भारत के साथ खड़ी है। अमेरिका, फ्रांस, रूस जैसे ताकतवर और कई मुस्लिम देश भी पाकिस्तान को सपोर्ट करने का रिस्क नहीं उठाएंगे।

Image credits: Pexels
Hindi

6. डरे लोग, बिखरी राजनीति

पाकिस्तान में महंगाई और अन्य वजहों से पहले से ही जनता में डर और अस्थिरता है। युद्ध की खबर फैलते ही बगावत और पलायन जैसे हालात बन सकते हैं। उसकी राजनीति भी बिखरी हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

7. असुरक्षित न्यूक्लियर सिस्टम

दुनिया को डर है कि पाकिस्तान का न्यूक्लियर सिस्टम सुरक्षित नहीं है। युद्ध में अगर हालात बिगड़े, तो इसका भारी नुकसान खुद पाकिस्तान को उठाना पड़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. कमजोर नेवी और समंदर से खतरा

भारतीय नेवी के पास सुपर एडवांस टेक्नोलॉजी और वॉरशिप्स हैं। पाकिस्तान के पास कोई विमानवाहक युद्धपोत नहीं है। जिससे समंदर के रास्ते उसकी सप्लाई लाइन भी कटना तय है।

Image credits: Pexels
Hindi

9. बंटी राजनीति

पाकिस्तान की राजनीति सेना, ISI और सरकार के बीच फंसी हुई है। युद्ध के समय जब एकजुटता चाहिए, वहां पूरा सिस्टम एक-दूसरे पर आरोप लगा सकता है, जो बड़ी कमजोरी बन सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

10. भारत की टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस की धाक

भारत की साइबर ताकत, सेटेलाइट सर्विलांस और खुफिया नेटवर्क पाकिस्तान के हर कदम पर नजर रखता है। जंग में इन एडवांस टेक्नोलॉजी के आगे पाकिस्तान का पूरा सिस्टम फेल हो सकता है।

Image credits: Pexels

F-16 से J-10C तक पाकिस्तान के पास कितने तरह के हैं लड़ाकू विमान

मोहल्ले जितनी आबादी, ताकत दुनिया में सबसे ज्यादा! वेटिकन के 7 FACTS

LGBTQ+ को मान्यता से गर्भपात तक, पोप फ्रांसिस ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

इजराइल ने Gaza में हर दिन मारे 96 लोग, कितना पहुंचा मौत का आंकड़ा?