इजराइल को घेरने कई इस्लामिक मुल्क तरह-तरह की साजिशें रच रहे हैं। इन्हीं में से एक पाकिस्तान इजराइल को 'युद्ध अपराधी' घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) में प्रस्ताव लेकर आया।
5 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया। इसमें कहा गया कि इजरायल ने गाजा में युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ काम किया है।
प्रस्ताव में कहा गया कि इजराइल को वॉर क्रिमिनल की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए, क्योंकि उसने गाजा में कई मासूम और बेगुनाह लोगों की जान ली है।
हालांकि, भारत समेत 13 देशों ने इजराइल के खिलाफ लाए गए इस प्रस्ताव से दूरी बनाए रखी। वहीं, समर्थन में 28 देशों ने वोट किया।
भारत के साथ जॉर्जिया, जापान और नीदरलैंड ने भी प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
इजराइल पर लाए गए प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने वालें देशों की संख्या 6 रही। अमेरिका और जर्मनी उन देशों में शामिल हैं, जिन्होंने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया।
UN में इजराइल के खिलाफ लाए गए इस प्रस्ताव में कहा गया कि सभी देश इजरायल को हथियारों और अन्य मिलिट्री साजो-सामान देना बंद करें। तभी मानवता को बचाया जा सकता है।
पाकिस्तान समेत सभी इस्लामिक मुल्क गाजा में चल रही जंग के लिए इजरायल को दोषी ठहराने में जुटे हुए हैं। तुर्की, ईरान, कतर, मलेशिया जैसे बड़े देश विरोध जता चुके हैं।